Saturday, December 13, 2025

प्रदेश में 30 से ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ेगी भाकपा, संभागीय बैठक में लिया गया निर्णय

Must Read

प्रदेश में 30 से ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ेगी भाकपा, संभागीय बैठक में लिया गया निर्णय

कोरबा। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी बिलासपुर संभाग की बैठक चांपा पार्टी कार्यालय में आयोजि हुई। जिसमें राज्य सहायक सचिव एसएन कमलेश ने विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से अपनी बात रखी। बैठक में तय हुआ कि पूरे छत्तीसगढ़ में 30 सीटों से ज्यादा पर पार्टी चुनाव लड़ेगी, जिसमें कोरबा जिले के चारों विधानसभा से भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी चुनाव लड़ेगी। बैठक में कोरबा जिले से जिला सचिव पवन कुमार वर्मा, सह सचिव अनूप सिंह जिला परिषद सदस्य राम मूर्ति दुबे, जिला परिषद सदस्य क्लेश राम चौहान, उपस्थित हुए। कामरेड वर्मा ने कहा कि सबसे ज्यादा मेहनत करनेवाले, सबसे ज्यादा दुखी है। उन्हें न तो अच्छा भोजन मिलता है न कपड़ा, न ही रहने को अच्छा मकान न उनके बच्चों को आधुनिक व वैज्ञानिक शिक्षा मिल पाती है, न संतुलित भोजन, न सुरक्षा, न सम्मान महँगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, कर्ज एवंयुद्ध का भार इसी तबके को झेलना पड़ता है। जबकि इस कमजोर वर्ग का शोषण करनेवाला वर्ग, उनकी गाढ़ी कमाई को लूटकर दौलत का पहाड़ बनाता जा रहा है।

Loading

Latest News

बालको की मनमानी, तानाशाही के विरोध में कोरबा जिलाधीश अजीत बसंत को ज्ञापन सौंप कर बालको के मनमानी पर रोक लगाने हेतु किया आग्रह

बालकों की मनमानी चरमसीमा के पार, जी+9 प्रोजेक्ट निर्माण पर तत्काल रोक लगाने भाजपा नेता बद्री अग्रवाल ने जिलाधीश...

More Articles Like This