भूमि पर अवैध रूप से कब्जा कर किया जा रहा सडक़ निर्माण, मना करने पर शासकीय कार्य में व्यवधान डालने का हवाला देकर जेल भेज देने की धमकी
कोरबा। हरदीबाजार के ग्राम बोकरामुड़ा, निजी हक व स्वामित्व की भूमि पर अवैध रूप से कब्जा कर सडक़ निर्माण किए जाने का सनसनीखेज आरोप लगाया गया है। ऐसा करने से मना करने पर शासकीय कार्य में व्यवधान उत्पन्न करने का हवाला देकर जेल भेज देने की धमकी दी जा रही है। पीडि़त ने कलेक्टर से मामले की शिकायत की है। ग्राम बोकरामुड़ा निवासी दीनदयाल राठौर पिता पुरुषोत्तम राठौर ने कलेक्टर को सौंपे गए ज्ञापन में कहा है कि ग्राम बोकरामुड़ा में भूमि खसरा नंबर 1125/1 रकबा 2.52 एकड़ भूमि स्थित है, जो कि इसके नाम पर राजस्व अभिलेख में दर्ज है। उक्त भूमि का अधिकांश हिस्सा कोरबी से बोकरामुड़ा तक पहुंच मार्ग सडक़ निर्माण में अधिग्रहित कर ली गई है, जिसका शासन द्वारा कोई मुआवजा नहीं दिया गया है। उक्त सडक़ निर्माण कार्य अधिक से अधिक शासकीय भूमि पर पडऩे वाले रास्ते पर बनाया जाना है, किन्तु उक्त निर्माण कार्य में लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों (एसडीओ) की मनमानी से उनकी जमीन पर अवैध कब्जा करके सडक़ का निर्माण कराया जा रहा है, जबकि उसके हक की जमीन को लेने से सडक़ घुमावदार बन रहा है। शासकीय भूमि को लेने पर सडक सीधा जा रहा है। उसके हक व स्वामित्व की भूमि के पास रोड़ के चौड़ाई को कम लिया गया है, जो कि संदेह का विषय है। इस तरह जानबूझकर उसके हक व स्वामित्व की भूमि को अधिक से अधिक लेकर उसे विभाग के एसडीओ के द्वारा परेशान किया जा रहा है। उसके द्वारा आपत्ति जताने पर पर शासकीय कार्य में व्यवधान उत्पन्न करने का हवाला देकर जेल भेज देने की धमकी उक्त विभाग के एसडीओ के द्वारा दी जा रही है। पीडि़त ने कलेक्टर से मांग करते हुए कहा है कि उक्त सडक़ निर्माण कार्य में संशोधित करते हुए उसकी कम से कम भूमि लिया जाए। भूमि पर पानी निकासी हेतु पुल पुलिया का निर्माण कर सडक़ से नीचे मिट्टी गिरने से बचाव हेतु वॉल का निर्माण कराए जाए। मामले की शिकायत जिला कलेक्टर के साथ ही पीडब्ल्यूडी विभाग से भी पीडि़त किसान ने की है।
बॉक्स
पुलिया निर्माण में आ रही भ्रष्टाचार की बू
शिकायतकर्ता का कहना है कि उसकी जमीन रोड से काफी नीचे होने के कारण सडक़ का मिट्टी उसके खेत (जमीन) पर गिर रहा है। विभाग द्वारा पानी निकासी के लिए पुल पुलिया का निर्माण भी नहीं किया गया है। इन सब कारणों से उसकी खेत की फसल पूरी तरह प्रभावित होगा। लगभग एक एकड़ में लगी फसल बर्बाद हो गई है। सूत्र बताते हैं कि इसमें अधिकारी द्वारा जमकर भ्रष्टाचार किया गया है, जहां पुलिया निर्माण करना था वहां पुलिया निर्माण नहीं हुआ है। जिसके चलते किसान का फसल बर्बाद हो गया है। सूत्र बताते हैं कि रोड निर्माण कार्य में भी जमकर भ्रष्टाचार हुआ है। पीडब्ल्यूडी एसडीओ रामनरेश दुबे पर गंभीर आरोप लग रहे हैं। जांच होने पर एसडीओ के ऊपर गाज गिर सकती है।