Tuesday, January 27, 2026

सामुदायिक भवन भूमि पूजन में सम्मिलित हुई सांसद महंत

Must Read

सामुदायिक भवन भूमि पूजन में सम्मिलित हुई सांसद महंत

कोरबा। मुकुंदपुर में पौराणिक धाम बाबा में सोमवार को नाग पंचमी पर्व पर आदिवासी कंवर परिवार (सोन कुकरा गोत्र परिवार) समिति के तत्वधान में सोमवार सामुदायिक भवन निर्माण कार्य हेतु भूमि पूजन व आदिवासी संस्कृति करमा नृत्य सोन कुकरा गोत्र परिवार सम्मेलन का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि ज्योत्सना चरणदास महंत सांसद उपस्थित रही। कार्यक्रम में उनके पुत्र सूरज महंत, पूर्व विधायक श्यामलाल कंवर, सांसद प्रतिनिधि प्रमोद राठौर, धनेश्वरी कंवर, महेन्दर सिंह (टीटू बाबा), जनपद सदस्य राजकुमार खत्री, घासी गिरी गोस्वामी, प्रेम सिंह तोमर, अमृतलाल कँवर सरपंच, करमा देवी सहित अनेक गांव के सरपंच उपस्थित रहे। सांसद ज्योत्सना महंत ने छत्तीसगढ़ महतारी व सरस्वती माता के पूजन कर कार्यक्रम की शुरूआत की। आगंतुक अतिथियों का कंवर समाज के पदाधिकारियों द्वारा शाल श्रीफल से स्वागत किया गया। इसके पश्चात सोनकुकरा गोत्र परिवार के द्वारा आदिवासी संस्कृति करमा नृत्य से सांसद का स्वागत किया गया। सांसद द्वारा सभी कर्मा नर्तक दलों को 2500-2500 रुपए व पूर्व विधायक श्यामलाल कंवर द्वारा 2500 रुपए प्रदान किए गए। सांसद प्रतिनिधि धनेश्वरी कंवर द्वारा कोरबा लोकसभा लोकसभा सांसद से सिद्ध पीठ सिद्ध बाबा में पानी की समस्या के बारे में अवगत कराया गया। जिसके लिए सांसद द्वारा स्वीकृति देते हुए सोलर पंप देने की घोषणा की गई। पूर्व विधायक श्यामलाल कंवर द्वारा संबोधित किया गया। सांसद महंत द्वारा सिद्ध पीठ सिद्ध बाबा में बनाए जा रहे सामुदायिक भवन में अपने संसद मद से 10 लाख रुपए देने की पना की गई। सरपंच करमा देवी द्वारा आभार व्यक्त किया गया।

Loading

Latest News

शोक समाचार, नगर निगम के पूर्व सहायक अभियंता योगेश राठौर को पितृशोक

कोरबा। नगर पालिक निगम कोरबा के पूर्व सहायक अभियंता योगेश कुमार राठौर के पिताजी उमाशंकर राठौर उम्र 81 वर्ष...

More Articles Like This