Friday, March 14, 2025

त्योहारी सीजन में ट्रेनें रद्द, बढ़ेगी यात्रियों की समस्या, दो महीने से ट्रेनों को लगातार कैंसिल करने का चल रहा सिलसिला

Must Read

त्योहारी सीजन में ट्रेनें रद्द, बढ़ेगी यात्रियों की समस्या, दो महीने से ट्रेनों को लगातार कैंसिल करने का चल रहा सिलसिला

कोरबा। रेलवे ने छत्तीसगढ़ से होकर चलने वाली 20 ट्रेनों को फिर से कैंसिल कर दिया है। दोहरी और तीसरी रेल लाइन के साथ ही सुरक्षा और रखरखाव के बहाने पिछले दो महीने से ट्रेनों को लगातार कैंसिल करने का सिलसिला चल रहा है। इस बार डेवलपमेंट और मेंटेनेंस के बहाने आज से तीन सितंबर तक गाडिय़ों को रद्द किया गया है। इसका असर रक्षाबंधन पर भाइयों और बहनों पर पड़ेगा । रेल्वे ने जिन ट्रेनों को रद्द किया है उसमें रायपुर-गेवरा रोड मेमू पैसेंजर भी शमिल है। दो सितंबर तक 08746 रायपुर-गेवरा रोड मेमू पैसेंजर स्पेशल और तीन सितंबर तक 08745 गेवरा रोड-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे प्रशासन ने विभिन्न सेक्शनों में गतिशीलता के उन्नयन और चल रहे विभिन्न सुरक्षा संबंधी रखरखाव कार्यों में सुधार एवं ट्रैक रखरखाव के काम के लिए जोन की 20 लोकल व पैसेंजर ट्रेनों को बुधवार 23 अगस्त से लेकर 3 सितंबर तक 11 दिन के लिए रद्द कर दिया है।ऐन त्योहार के समय लंबी दूरी की ट्रेनें तो कैंसिल हैं ही अब लोकल यानी जयरामनगर, अकलतरा, कोटमीसोनार, कोटा, सलकारोड, बेलगहना और कटनी तक जाने के लिए भी लोगों को ट्रेन नहीं मिलेगी। रेलवे प्रशासन ने रक्षाबंधन पर्व का भी ध्यान नहीं रखा है।देश भर के अलग-अलग जोन में चल रहे रेल लाइन के दोहरीकरण और अन्य मरम्मत कार्यों की वजह से लंबी दूरी की कुछ ट्रेनें 30 अगस्त तक रद्द हैं। जो ट्रेनें रद्द हैं उस रूट से शहर आने या यहां से उस रूट पर जाने वालों को परेशानी हो सकती है। लोकल और पैसेंजर ट्रेनें जो 200 या 300 किलोमीटर के दायरे में चल रही है, उसमें भी ज्यादातर रद्द हैं। ट्रेनों के कैंसिलेशन के चलते लंबी दूरी के साथ ही लोकल ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा।

Loading

Latest News

वनोपज सहकारी यूनियन ने जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. पवन का किया स्वागत

वनोपज सहकारी यूनियन ने जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. पवन का किया स्वागत कोरबा। जिला पंचायत सदस्य के रूप में ऐतिहासिक...

More Articles Like This