Tuesday, January 27, 2026

तीन सूत्रीय मांग को लेकर अधिवक्ताओं ने निकाली आक्रोश रैली

Must Read

तीन सूत्रीय मांग को लेकर अधिवक्ताओं ने निकाली आक्रोश रैली

कोरबा। एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट सहित तीन सूत्रीय मांग को लेकर अधिवक्ताओं ने प्रदेश सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। अपनी मांग पूरे नही होने से आक्रोशित अधिवक्ताओं ने वादा खिलाफी के विरोध में शुक्रवार को आक्रोश रैली निकाली। इसके बाद भी मांग पूरी नहीं की गई, तो न्यायालयीन कार्य का बहिष्कार करेंगे। राज्य के अधिवक्ता बीते पांच साल से एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट, सामूहिक बीमा और मृत्यु दावा राशि में बढ़ोत्तरी की मांग करते आ रहे हैं। प्रदेश में सरकार बनाने से पूर्व कांग्रेस ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में अधिवक्ताओं की मांग को भी शामिल किया था, लेकिन अब तक उनकी मांग पूरे नही किए गए। जिससे अधिवक्ताओं में आक्रोश व्याप्त है। प्रदेश भर के अधिवक्ताओं ने वादा पूरा करने ज्ञापन सौंपा था। इसी कड़ी में जिले के अधिवक्ताओं ने भी संघ के अध्यक्ष संजय जायसवाल व सचिव नूतन सिंह ठाकुर के नेतृत्व में रैली निकालकर मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन दिया था। अधिवक्ताओं ने मांग पूरी नहीं होने पर आक्रोश रैली निकालने की घोषणा की थी। मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपे जाने के 14 दिन बाद भी किसी तरह की पहल नहीं हुई। जिससे अधिवक्ताओं में आक्रोश है। जिले भर के अधिवक्ताओं ने शुक्रवार को विशाल आक्रोश रैली निकालकर प्रदर्शन किया। यह आक्रोश बाइक रैली जिला न्यायालय परिसर से दोपहर को निकाली गई। अधिवक्ता बाइक रैली की शक्ल में शहर का भ्रमण करते हुए पुन: अधिवक्ता भवन पहुंचें। जहां आक्रोश रैली समाप्त किया गया। आक्रोश रैली के बाद भी मांग पर पहल नहीं की गई तो अधिवक्ता सितंबर माह में न्यायालयीन कार्य का बहिष्कार करेंगे।

Loading

Latest News

बांकी मोंगरा में secl खेल परिससर बांकी सुरकछार(गजरा दशहरा मैदान) सहित विभिन्न स्थानों में लहराया तिरंगा जाने कौन से जगह कौन बने मुख्य अतिथि...

बांकी मोंगरा में secl खेल परिससर बांकी सुरकछार(गजरा दशहरा मैदान) सहित विभिन्न स्थानों में लहराया तिरंगा जाने कौन से...

More Articles Like This