Tuesday, July 1, 2025

खेत में काम कर रहे ग्रामीण की गाज से मौत

Must Read

खेत में काम कर रहे ग्रामीण की गाज से मौत

कोरबा। पाली थाना अंतर्गत ग्राम नुनेरा में मंगलवार शाम आकाशीय बिजली की चपेट में आकर खेत में काम कर रहे एक किसान की मौत हो गयी। ग्राम नुनेरा निवासी दिलीप पटेल पिता रामचरन पटेल 50 वर्ष रोज़ की तरह मंगलवार को सुबह के वक्त अपने खेत में काम करने गया था। वह खेत में खाद डालने का कार्य कर रहा था कि शाम को अचानक मौसम बदला और गरज-चमक के साथ तेज़ बारिश शुरू हो गईं। बारिश थमते करीब रात 9 बज गये थे किंतु दिलीप पटेल अपने घर वापस नहीं लौटा था। घर के लोगों ने खेतों के पास जाकर खोजबीन की तो खेत के बीच में दिलीप पटेल बेहोश अवस्था में मिला जिसके पीठ में जलने के निशान थे। परिजन उसे तत्काल पाली स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लेकर पहुँचे, जहां चिकित्सकों ने परीक्षण उपरांत मृत घोषित कर दिया। आकाशीय बिजली गिरने से उसकी मौत होना बताया गया। अस्पताल से सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम बाद शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

Loading

Latest News

साफ सफाई और बिजली की समस्या है व्याप्त, पार्षद ने जनदर्शन में की शिकायत, वार्ड क्रमांक 21 में कुत्तों का बना है आतंक

साफ सफाई और बिजली की समस्या है व्याप्त, पार्षद ने जनदर्शन में की शिकायत, वार्ड क्रमांक 21 में कुत्तों...

More Articles Like This