ब्राम्हण संघ महिला प्रकोष्ठ ने किया शिक्षकों का सम्मान
कोरबा। राष्ट्रीय ब्राह्मण संघ महिला प्रकोष्ठ जिला इकाई द्वारा शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या समिति की पूर्व अध्यक्षा श्रीमती ऊषा पाण्डेय के निवास पर महिला शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में संघ की प्रदेश संरक्षिका कामायनी दुबे उपस्थित थीं।कार्यक्रम के प्रारम्भ भगवान परशुराम की पूजा अर्चना कर देश के भूतपूर्व राष्ट्रपति और शिक्षाविद डा . सर्वपल्ली राधाकृष्णन के छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन किया गया । उसके पश्चात समाज की शिक्षक भगिनियों का तिलक आरती कर सम्मान किया गया। इसके पश्चात मुख्य अतिथि द्वारा सभी शिक्षिकाओं को श्रीफल एवं उपहार भी प्रदान किए गए। इस अवसर पर अपने विचार प्रकट करते हुए मुख्य अतिथि ने समाज में शिक्षकों का स्थान और उनकी महती जिम्मेदारी पर प्रकाश डालते हुए उनसे राष्ट्र निर्माण में अपनी सक्रिय भूमिका के निर्वाहन हेतु सदा तैयार रहने हेतु आह्वान भी किया। देर तक चले इस कार्यक्रम में समिति कि संरक्षिका ममता दुबे , अध्यक्ष मीनाक्षी तिवारी, सह कोषाध्यक्ष ज्योत्सना दांडेकर, संस्कृतिक प्रभारी विभा गौराहा एवं शुभ्रजा बाजपेई व अन्य उपस्थित थीं।