Monday, September 15, 2025

जीपीएफ ऋणात्मक शेष के निपटारा हेतु तीन दिवसीय शिविर का आयोजन

Must Read

जीपीएफ ऋणात्मक शेष के निपटारा हेतु तीन दिवसीय शिविर का आयोजन

कोरबा। जिला अंतर्गत विभिन्न कर्मचारी के जीपीएफ में ऋणात्मक शेष प्रदर्शित हो रहा है, इसके निराकरण हेतु महालेखाकार रायपुर से 13 ,14 ,15 सितंबर को तीन दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया है । वरिष्ठ कोषालयअधिकारी पी आर महादेवा ने बताया कि शिविर का स्थल जिला कोषालय कोरबा होगा। जिन कर्मचारियों का ऋणात्मक शेष प्रदर्शित हो रहा है उनके पासबुक एवं अन्य संबंधित दस्तावेज सहित शिविर में उपस्थित होने हेतु समस्त आहरण अधिकारियों को सूचित किया गया है । विशेषकर विकासखंड शिक्षा अधिकारी पोड़ी उपरोड़ा , विकासखंड शिक्षा आधिकारी करतला , विकासखंड शिक्षा अधिकारी कटघोरा के ज्यादा प्रकरण है । समस्त डीडीओ को सूचित करने के साथ-साथ यह निर्देशित किया गया है कि संबंधित अभिदाता को भी शिविर में अनिवार्यता उपस्थित करने हेतु सूचित करें । ऋणात्मक शेष वाले अभिदाताओं की सूची समस्त संबंधित आहरण अधिकारियों को प्रेषित की गई है।

Loading

Latest News

विधायक राठिया ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र, रामपुर क्षेत्र में बनी है मूलभूत समस्याएं,

विधायक राठिया ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र, रामपुर क्षेत्र में बनी है मूलभूत समस्याएं, कोरबा। रामपुर विधानसभा क्षेत्र में मूलभूत...

More Articles Like This