Friday, March 14, 2025

जिला सहकारी बैंक में लंबी कतार, अन्नदाता हो रहे परेशान, 9 समिति के 10 हजार 800 किसान हैं बैंक के भरोसे

Must Read

जिला सहकारी बैंक में लंबी कतार, अन्नदाता हो रहे परेशान, 9 समिति के 10 हजार 800 किसान हैं बैंक के भरोसे

कोरबा। जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक में भुगतान पाने किसानों को लंबी कतार लगानी पड़ रही है। घंटों मशक्कत के बाद भुगतान हो पा रहा है। जिससे उन्हें परेशानी झेलनी पड़ रही है। सहकारी केन्द्रीय बैंक में 9 समितियों के 10 हजार 800 किसान लेनदेन करते हैं। वर्तमान में दूसरी किस्त खातों में आई है, जिसे निकालने इन दिनों बैंक में भारी भीड़ लग रही है। जिला सहकारी बैंक कोरबा में दूरदरराज से किसान भुगतान पाने पहुंच रहे हैं। जो छोटे-बड़े कामों को छोड़कर भुगतान की जद्दोजहद में लगे रहते हैं। बैंक में एक तो स्टॉफ की कमी है। दूसरी तरफ किसानों की अधिक संख्या के कारण यह स्थिति निर्मित हो रही है। रोजना बड़ी संख्या में किसान बैंक पहुंच रहे हैं । इनमें बुजुर्ग व महिलाएं भी शामिल होती हैं। सुबह से शाम 5 बजे तक अपनी बारी का इंतजार ग्रामीण करते रहते हैं। हर बार धान बिक्री का किस्त खातों में आने के बाद बैंक में यही स्थिति निर्मित हो जाती है।
बाक्स
नहीं है एटीएम की सुविधा
जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक कोरबा में एटीएम की सुविधा प्रदान नहीं की गई है। जिसके कारण ग्रामीणों को कतार में लगकर काउंटर से भुगतान प्राप्त करना पड़ रहा है। एटीएम की सुविधा होने पर ग्रामीण अपनी रकम आसानी से आहरण कर सकते थे। एक ओर जहां शहरी क्षेत्र के बैंक में एटीएम की सुविधा नहीं है। वहीं दूसरी ओर ग्रामीण क्षेत्र के बैंकों में एटीएम की सुविध प्रदान कर दी गई। लंबे समय से कोरबा में भी एटीएम की मांग की जा रही है, लेकिन मांग पूरी न हीं होने से किसान परेशान हो रहे हैं।
वर्सन
कराया गया है अवगत
बैंक में 9 गांव के 10 हजार 800 किसान पंजीकृत हैं। बैंक में स्टॉफ की कमी है। इसके अलावा एटीएम भी संचालित नहीं है। उच्च अफसरों को किसानों को हो रही परेशानी से अवगत कराया गया है।
सरिता पाठक, शाखा प्रबंधक, जिला सहकारी बैंक कोरबा

Loading

Latest News

वनोपज सहकारी यूनियन ने जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. पवन का किया स्वागत

वनोपज सहकारी यूनियन ने जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. पवन का किया स्वागत कोरबा। जिला पंचायत सदस्य के रूप में ऐतिहासिक...

More Articles Like This