एटीएम बदलकर ठगी करने वाला गिरोह आया पकड़ में, दो गिरफ्तार, बुधवारी बाजार एसबीआई एटीएम में की थी 2 लाख रुपये की धोखाधड़ी, पकड़े गए आरोपियों से 47 नग पुराना एटीएम कार्ड, 2 लाख रुपये नगदी किया गया जप्त

कोरबा। एटीएम कार्ड बदलकर ठगी करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बुधवारी बाजार एसबीआई एटीएम से 2 लाख की ठगी करने के बाद आरोपी चंपत हो गए थे।कोरबा पुलिस की सक्रियता से घटना के महज 3 घण्टे के भीतर ही दो आरोपियों को पकड़ा गया। आरोपीगण हरियाणा से छत्तीसगढ़ ठगी करने आये थे। पुलिस ने गिरोह के दो सदस्य शाहीद खान (हुसन) पिता आमीन उम्र 25 साल निवासी ग्राम धागोट हरियाणा, विकम गोदारा उर्फ संदीप पिता स्व० अशील कुमार ग्राम सुरखपुर हरियाणा को पकड़ा है,11सितंबर को आशीष कांत पाल पिता अवनीकांत पाल 67 साल सा० नेहरुनगर एमआईजी-71 के द्वारा पुलिस चौकी सीएसईबी थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया कि प्रार्थी बालको प्लांट से सेवानिवृत्त कर्मचारी है। प्रार्थी के नाम पर बैंक टीपी नगर कोरबा में खाता है। उक्त खाते में प्लेटिनम डेबिट कार्ड आवंटित हुआ है। अपने निजी कार्य हेतु रकम की आवश्यकता होने पर 11 सितंबर को सुबह करीब 10:00 बजे में बुधवारी बाजार कोरबा स्थित एसबीआई एटीएम में रकम आहरण करने गया था। एटीएम में रकम आहरण करने के लिये जैसे ही उसने अपना एटीएम कार्ड मशीन मे डाला, उसके बाद एटीएम मशीन में कुछ एरर आ गया तथा उसके द्वारा दिए गए कमाण्ड को नही ले रहा था, उसी समय एक लड़का एटीएम कक्ष में आया, जो हल्का स्काई सफेद रंग का टी शर्ट पहना था टी शर्ट में एडिडास लिखा था उसने प्रार्थी को बोला कि आपके कार्ड में कोई गडबडी हो गई होगी मैं अपना कार्ड डालकर देखता हूँ कहकर प्रार्थी के एटीएम कार्ड उसने मशीन से निकाला और अपना कार्ड डालकर देखा किन्तु उसमें भी एरर बताने लगा फिर वह लड़का प्रार्थी के एटीएम कार्ड को लौटाते हुए एक कार्ड दिया और चला गया। कुछ देर में प्रार्थी के मोबाईल पर 100000 आहरण हो जाने का मैसेज आया तब तत्काल बैंक प्रबंधन को फोन कर अपना कार्ड ब्लॉक करने हेतु सूचना दिया इसी दौरान पुनः 100000 खाते से आहरण हो गया। फिर प्रार्थी को एहसास हुआ कि बुधवारी एटीएम में मिला लड़का उनकी मदद करने के बहाने छलपूर्वक एटीएम कार्ड को बदलकर अपना कार्ड दे दिया और प्रार्थी के एटीएम कार्ड से 200000आहरण कर धोखाधड़ी किया है। प्रार्थी कि रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल घटना की सूचना पुलिस अधीक्षक उदय किरण, प्रभारी सिविल लाईन रामपुर साथ में प्रभारी सायबर सेल कोरबा को दिया गया। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर साइबर सेल की टीम चौकी प्रभारी सीएसईबी उप निरीक्षक नवीन पटेल द्वारा अपने अधिनस्थ स्टाफ आरक्षक देवनारायण कुर्रे, गोपीराम दिव्य हेराम चौहान को साथ लेकर घटनास्थल का सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर संदिग्ध आरोपियों की पहचान तत्परता से किया गया एवं टीम के द्वारा कोरबा जिले के सम्पूर्ण थाना चौकी क्षेत्र में नाकेबंदी कराया गया तथा संदिग्धों का फोटोग्राफ विभागीय तौर पर प्रसारित किया गया, चेकिंग के दौरान पुलिस थाना कटघोरा क्षेत्र में निरीक्षक अश्वनी राठौर, सउनि रफीक खान, आरक्षक महेन्द्र चन्द्रा, रमेश कश्यप के द्वारा आरोपीगण के पुनः ठगी करने के प्रयास में पंजाब नेशनल बैंक एटीएम के पास एक आरोपी विक्रम उर्फ संदीप जाट को पकड़ा गया, जिनके अन्य साथियों की पतासाजी के दौरान दुसरा आरोपी शाहिद खान को बस से लुकछिप कर भागने के दौरान ग्राम बरीदखार गुरसिया थाना बांगो क्षेत्र में यातायात पुलिस चेकिंग पार्टी क्रमांक 02 में पदस्थ स0उ0नि0 सुदामा पाटले, प्रआर0 359 साहेबराम खटकर, आरक्षक आलोक पाण्डेय, संतोष रात्रे की टीम द्वारा पकड़ा गया है। पूछताछ पर पता चला है कि उक्त अपराधियों के द्वारा इस अपराध के अतिरिक्त महारानी बाग थाना क्षेत्र नई दिल्ली में 70000का पुलिस थाना गोविन्दपुरी क्षेत्र नई दिल्ली में आर्म्स एक्ट के तहत पुलिस थाना रेवाडी दिल्ली एन.सी.आर. में 85000 पुलिस थाना पुराना औद्योगिक क्षेत्र पानीपथ दिल्ली एन. सी. आर. में 134000पुलिस थाना बगरू जिला जयपुर राजस्थान में 80000 एवं निवाड़ी जिला अलवर राजस्थान 30000 तथा 65000 के दो मामले, पुलिस थाना मुजेसर जिला फरीदाबाद (हरियाणा) में 3-4 बार तथा पुलिस थाना 28 सेक्टर जिला फरीदाबाद (हरियाणा) में 01 बार पुलिस थाना समालखा जिला पानीपथ क्षेत्र में 02 लाख रुपये का एटीएम फ्रॉड का अपराध घटित करना स्वीकार किया है। 10 सितंबर को अंबिकापुर में 40000 एवं कोरबा बुधवारी बाजार में प्रार्थी से 02 लाख रुपये को एटीएम कार्ड बदलकर आहरण कर ठगी करना भी स्वीकार किये है। आरोपीगण के कब्जे से घटना घटित करने हेतु लाये गए कुल 47 नग पुराने एटीएम कार्ड तथा प्रार्थी से ठगी किया 02 लाख रुपये मुताबिक जप्ती पत्रक के जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया है तथा आरोपीगण के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही कर न्यायालय में न्यायिक रिमाण्ड पर प्रस्तुत किया जायेगा।
![]()

