Thursday, November 21, 2024

स्कूटी व ट्रक के पार्ट्स चोरी करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार, क्षेत्र में हुए चोरी के 2 मामलों का हुआ खुलासा

Must Read

स्कूटी व ट्रक के पार्ट्स चोरी करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार, क्षेत्र में हुए चोरी के 2 मामलों का हुआ खुलासा

कोरबा। स्कूटी व ट्रक के पार्ट्स चोरी करने वाले तीन आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। क्षेत्र में हुए चोरी के 2 मामलों का खुलासा पुलिस ने किया है। पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि थाना कोतवाली के पीछे निवासरत मामन चंद अग्रवाल पिता स्व. ओम प्रकाश अग्रवाल उम्र 61 साल द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया गया था कि उसके टीपी नगर बायपास रोड में स्थित एरन ट्रेडर्स नामक ऑटो पार्ट्स दुकान मे दिनांक 26-27 सितंबर की दरमियानी रात्रि में अज्ञात व्यक्ति के द्वारा दुकान का ताला तोड़कर एक पुराने ट्रक का कमानी पट्टा और एक नाग लोहे का कछुआ पार्ट्स को चोरी कर लिया गया है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर पुलिस चौकी सीएसईबी में धारा 457,380 के तहत एफआईआर पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। इसी तरह अमरैय्या पारा निवासी संजय प्रधान पिता स्वर्गीय बाबूलाल प्रधान उम्र 38 वर्ष निवासी के द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया गया की टीपी नगर बायपास रोड में केरला होटल के पास बी एल इंजीनियरिंग नामक उसकी दुकान है। घटना दिनांक 26-27 सितंबर के दरमियानी रात्रि में इसके दुकान का ताला तोड़कर अज्ञात व्यक्ति के द्वारा प्रार्थी का स्कूटी क्रमांक सीजी 12 ए एम 1531 को चोरी कर लिया गया है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर धारा 457,380 अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। उपरोक्त दोनों प्रकरणों के संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। शहर में हो रहे आए दिन चोरी के मामले को देखते हुए पुलिस अधीक्षक उदय किरण के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के मार्गदर्शन तथा नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा रॉबिंसन गुड़िया के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी सिविल लाइन कोरबा निरीक्षक मृत्युंजय पांडे तथा चौकी प्रभारी सीएसईबी उपनिरीक्षक नवीन पटेल को सख्त एवं त्वरित कार्यवाही का निर्देश प्राप्त हुआ था। वरिष्ठ अधिकारियों से प्राप्त निर्देश के परिपालन में चौकी प्रभारी सीएसईबी उपनिरीक्षक नवीन पटेल द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए अपराध करने के महज 24 घंटे के भीतर 03 आरोपीगण को पकड़कर पूछताछ किया गया, जिनके द्वारा उपरोक्त दोनों प्रकरणों का जुर्म घटित करना स्वीकार करते हुए चोरी किया स्कूटी क्रमांक सीजी 12 ए एम 1531 एवं ट्रक में इस्तेमाल होने वाला पुराना कमानी पट्टा एक नग एवं लोहे का पार्ट्स कछुआ को चोरी करना बताया है। जिनके निशानदेही पर दोनों प्रार्थियों के छोड़ी गई मशरूका को 100 प्रतिशत जप्त कर वजाप्ता शुमार किया गया है तथा पकड़े गए आरोपीगण को आज विधिवत गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही उपरांत न्यायिक रिमांड पर न्यायालय पेश किया गया एवं न्यायालय आदेश से जिला जेल कोरबा दाखिल किया गया है। पकड़े गए आरोपियों में शेख असलम पिता शेख मुख्तार उम्र 26 वर्ष निवासी संजय नगर तालाब पार, आकाश चौहान उर्फ मोटू पिता स्वर्गीय कदमलाल चौहान उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम सरगबुंदिया, और ओम प्रकाश पटेल उर्फ राजा पिता जहित राम पटेल उम्र 22 साल निवासी महावीर चौक 15 ब्लॉक शामिल है।

Loading

Latest News

फ्लोरा मैक्स ने हड़पे 120 करोड़, संचालक अखिलेश सिंह और सहयोगियों पर कार्रवाई की मांग, गांव के बाद अब शहरी क्षेत्र की महिलाएं पहुंची...

फ्लोरा मैक्स ने हड़पे 120 करोड़, संचालक अखिलेश सिंह और सहयोगियों पर कार्रवाई की मांग, गांव के बाद अब...

More Articles Like This