Wednesday, August 20, 2025

नेशनल हाईवे पर रफ्तार थाम रहे हाथी, लगातार मार्ग से गुजर रहे हाथी, वन अमला अलर्ट

Must Read

नेशनल हाईवे पर रफ्तार थाम रहे हाथी, लगातार मार्ग से गुजर रहे हाथी, वन अमला अलर्ट

कोरबा। कटघोरा-अंबिकापुर नेशनल हाईवे 130 हाथियों के झुंड को भा गया है, जो रोजाना शाम को हाईवे पर पहुंच रहा है। पिछले कई दिनों से हाथी अक्सर हाईवे को पार करते हैं जिसकी वजह से हाईवे की रफ्तार लगातार रुक जा रही है। बताया जाता है कि सोमवार के शाम लगभग 5:00 बजे एक बार फिर 21 हाथियों का झुंड कटघोरा अंबिकापुर मार्ग के ग्राम मड़ाई के समीप नेशनल हाईवे 130 पर पहुंच गया था, जिसकी वजह से दोनों दिशाओं पर वाहनों की रफ्तार वन विभाग ने रोक दी थी। लगभग आधे घंटे तक दोनों दिशाओं पर वाहनों की रफ्तार थमी रही। जैसे ही हाथियों का झुंड जंगल की ओर पहुंचा जिसके बाद फिर से आवागमन को वन विभाग द्वारा शुरू कराया गय। पहले जंगल तक में सीमित रहने वाले हाथियों का झुंड कुछ दिनों से लगातार हाईवे में पहुंच रहा है। इस वजह से लगातार हाईवे की रफ्तार रुक रही है और मार्ग में आने जाने वाले लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं दूसरी ओर वन विभाग की टीम लगातार हाथियों की निगरानी कर हाईवे पर भी नजर रख रही है ताकि आमजन की सुरक्षा हो सके और किसी तरह की परेशानी ना हो। कटघोरा वन मंडल में लगभग 40 से अधिक हाथियों का झुंड लगातार क्षेत्र में डेरा डाले हुए हैं। जो अब अलग-अलग झुंड में विभक्त हो गए है। इस वजह से ग्रामीणों की मुश्किलें जहां बढ़ गई है। वहीं वन विभाग को भी निगरानी करने में खासी परेशानियों को सामना करना पड़ रहा है।

Loading

Latest News

निगम कमिश्नर ने दिए निर्देश-शहर में गंदगी करने व सड़क, सार्वजनिक स्थल पर निर्माण सामग्री डम्प करने वालों पर लगातार जारी रहे कार्यवाही

निगम कमिश्नर ने दिए निर्देश-शहर में गंदगी करने व सड़क, सार्वजनिक स्थल पर निर्माण सामग्री डम्प करने वालों पर...

More Articles Like This