भाजपा नेता उड़ा रहे आचार संहिता की धज्जियां
कोरबा। भाजपा के पदाधिकारी और पूर्व विधायक रहे नियमो की धज्जियाँ उड़ा रहे हैं। आचार संहिता के नियमों का पालन करने रुचि नही दिखा रहे हैं। भारत निर्वाचन आयोग के नियमो के अनुसार किसी भी पदाधिकारी की कार के नबर प्लेट में पदनाम नहीं होना चाहिए। रविवार को होटल गणेश इन में प्रेस वार्ता में पहुँचे भाजपा के नेता और पदाधिकारी की कारों में लगी नंबर प्लेट कुछ अलग ही बाते बयां करती है। इन गाड़ियों में भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ राजीव सिंह (सीजी 12 बी ई 7001), पूर्व विधायक राम दयाल उइके पाली तानाखार (सीजी 10 बीएन 5393), प्रदेश उपाध्यक्ष लखन लाल देवांगन (सीजी 12 ए जेड 6475), युवा मोर्चा प्रदेश कार्य समिति सदस्य बद्री अग्रवाल की कार में सामने नंबर प्लेट की जगह सिर्फ पदनाम लिखा था। इसके बाद भी पुलिस और निर्वाचन आयोग इन पर कार्यवाही नही कर रहा है। कोरबा में कितने थाना चौकी पार करके आना जाना पड़ता है, क्या कहीं पर इनकी कार में लिखे पदनाम किसी को नही दिखा? सोचने की बात है। मामले की जानकारी लगते ही सीएसईबी चौकी प्रभारी नवीन पटेल ने अधीनस्थ स्टाफ को मौके पर रवाना कर नंबर प्लेट निकालने की कार्रवाई की।