विधानसभा कोरबा के चुनावी मैदान में जयसिंह अपने प्रतिद्वंदी प्रत्याशियों पर अकेले पड़ रहे भारी
कोरबा। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में विधानसभा क्षेत्र कोरबा में नाम वापसी के बाद चुनावी मैदान के उम्मीदवारों की तस्वीर साफ हो गई है। वही मतदान को कुछ ही दिन शेष रह गए हैं। लेकिन विधानसभा क्षेत्र कोरबा में कांग्रेस उम्मीदवार जयसिंह अग्रवाल के मुकाबले में अपने प्रतिद्वंदियों पर भारी पड़़ते दिख रहे हैं। वही चुनावी आंकलन करने वालो का मानना हैं की प्रचार के हर क्षेत्र में जयसिंह अग्रवाल अपने प्रतिद्वंदी से आगे दिखाई दे रहे है। वही कोरबा जिले में दूसरे चरण के तहत 17 नवम्बर को मतदान होना है। कोरबा विधानसभा् क्षेत्र कांग्रेस का गढ़ माना जाता हैं। वही यह सीट 2008 से अस्तित्व में आई थी। तब से लेकर इस क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी जयसिंह अग्रवाल जीत हासिल करते आ रहे हैं। बीते तीन चुनाव में विजयी होते रहे। जयसिंह अग्रवाल इस बार जीत का चौका लगाते दिख रहे हैं। लेकिन कांग्रेस प्रत्याशी के मुकाबले में अन्य प्रतिद्वंदी काफी पीछे दिखाई दे रहे हैं।