Saturday, March 15, 2025

दर्री पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च, असामाजिक तत्वों को दिया कड़ा संदेश

Must Read

दर्री पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च, असामाजिक तत्वों को दिया कड़ा संदेश

कोरबा। आगामी विधानसभा चुनाव में अशांति न फैले इसे लेकर पुलिस द्वारा सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है। इस कड़ी में पुलिस ने कोरबा शहर के बाद दर्री अनुभाग में फ्लैग मार्च निकालकर असामाजिक तत्वों को कड़ा संदेश देने का काम किया है। एसपी जितेंद्र शुक्ला द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव 2023 के मद्देनजर अवैध गतिविधियों पर रोकने हेतु दिशा निर्देश एवं मार्गदर्शन दिए गए थे । जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा एवं नगर पुलिस अधीक्षक दर्री रॉबिंसन गुड़िया के नेतृत्व में दर्री पुलिस द्वारा थाना दर्री से पुलिस वाहन बाईक से फ्लैग मार्च निकाला गया। फ्लैग मार्च के दौरान पुलिस बल घनी आबादी वाले क्षेत्र में पैदल मार्च किया गया। फ़्लैग मार्च के दौरान आम जनता को भयमुक्त, बिना किसी के दबाव में अधिक से अधिक मतदान में शामिल होने का अपील किया गया। फ्लैग मार्च थाना दर्री से प्रारंभ होकर दर्री बस्ती, सीएसईबी कालोनी, अयोध्यापुरी बस्ती, जैलगांव चौक, एनटीपीसी कालोनी, अगारखार, लाटा, केंदईखार, अटल आवास, साडाकालोनी से होते हुए थाना दर्री में समाप्त किया गया। फ्लैग मार्च में नगर पुलिस अधीक्षक दर्री रॉबिन्सन गुड़िया, रक्षित निरीक्षक अनथराम पैकरा, थाना प्रभारी दर्री निरीक्षक चमन सिन्हा, थाना प्रभारी दीपका निरीक्षक अश्वनी राठौर, थाना प्रभारी कुसमुण्डा कृष्णा वर्मा, थाना प्रभारी बांकीमोंगरा श्रीमति उषा सोंधिया, चौकी प्रभारी सर्वमंगला सउनि विभोर तिवारी एवं दर्री पुलिस अनुविभाग के अन्य पुलिस अधिकारी कर्मचारी एवं सीएसईबी कोरबा पश्चिम के सुरक्षा गार्ड शामिल हुए ।

Loading

Latest News

वनोपज सहकारी यूनियन ने जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. पवन का किया स्वागत

वनोपज सहकारी यूनियन ने जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. पवन का किया स्वागत कोरबा। जिला पंचायत सदस्य के रूप में ऐतिहासिक...

More Articles Like This