Saturday, March 15, 2025

हाथियों ने तीन मवेशियों को उतारा मौत के घाट, दो मकानों को किया क्षतिग्रस्त, भारी नुकसान

Must Read

हाथियों ने तीन मवेशियों को उतारा मौत के घाट, दो मकानों को किया क्षतिग्रस्त, भारी नुकसान

कोरबा। वनमंडल कटघोरा में हाथियों का उत्पात थमने का नाम नहीं ले रहा है। हाथियों ने एक बार फिर उत्पात मचाते हुए तीन मवेशियों को मौत के घाट उतार दिया। वहीं दो मकानों को ध्वस्त कर दिया है। जिससे किसानों को भारी आर्थिक क्षति उठानी पड़ी है। कटघोरा वनमंडल के पसान रेंज में हाथियों ने उत्पात मचाया है। बीती रात रेंज के ग्राम हरदेवा में दो ग्रामीणों के मकान को तोड़ने के साथ ही तीन मवेशियों को मार डाला। जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। बताया जा रहा है कि क्षेत्र में 48 हाथियों का झुंड पिछले कुछ दिनों से विचरण कर रहा है। बीती रात इस दल में से 30 हाथी अलग हुए और रात्रि लगभग 11 बजे हरदेवा गांव में पहुंच गए। जहां हाथियों ने जमकर उत्पात मचाया। हाथियों ने यहां निवासरत वीर सिंह के घर को तोड़ दिया। यहां बंधे तीन मवेशियों को भी हमला कर मौत के घाट उतार दिया। मृत मवेशियों में एक बैल व दो बछड़े शामिल है। इसके बाद भी हाथियों का उत्पात थमा नहीं सहदेव के मकान को ध्वस्त करते हुए वहां रखे चावल व अन्य खाद्यान्न सामग्री का ेचट कर दिया। हाथियों का झंड उत्पात मचाने के बाद जंगल की ओर आगे बढ़ गया। केंदई वनपरिक्षेत्र पहुंचकर वहां डेरा जमाए हुए है। हाथियों के उत्पात की खबर पर वनअमला नुकसानी के अकांलन के लिए हरदेवा पहुंच गया था। हाथियों की निगरानी वन अमला द्वारा की जा रही है। इसके बाद भी हाथी उत्पात मचा रहे है। बताया जा रहा है कि 18 हाथी सेमहरा और गाड़ा गोड़ा के बीच जंगल में विचरण कर रहे है। केंदई रेंज में सूरजपुर जिले से आए 11 हाथी पुन: वापस लौट चुके है।
सो रहे लोगों ने भाग कर बचाई जान
जिस समय हाथियों ने गांव में उत्पात मचाना शुरू किया उस दौरान ग्रामीण अपने अपने घरों में सो रहे थे। अचानक मकान ध्वस्त किए जाने के बाद उनकी नींद खुली। किसी तरह भाग कर उन्होंने जान बचाई । नहीं तो बड़ी जनहानि हो सकती थी। निगरानी के बाद भी हाथियों द्वारा उत्पात मचाए जाने से ग्रामीण आक्रोशित है।

Loading

Latest News

पुलिस सहायता केंद्र ने प्रशांति वृद्धाश्रम में वृद्धजनों के साथ खेली फूलों की होली

पुलिस सहायता केंद्र ने प्रशांति वृद्धाश्रम में वृद्धजनों के साथ खेली फूलों की होली कोरबा। जिले अंतर्गत सर्वमंगला पुलिस सहायता...

More Articles Like This