बसपा की सरकार बनी तो 4 हजार प्रति क्विंटल की दर से पंचायत को समिति बनाकर की जाएगी धान खरीदी, फूलचंद सोनवानी ने मानिकपुर में किया जनसंपर्क अभियान
कोरबा। कोरबा विधानसभा क्षेत्र से बहुजन समाज पार्टी ने धनंजय सिंह चंद्रा को अपना प्रत्याशी घोषित किया है। श्री चंद्रा और उनके समर्थकों द्वारा क्षेत्र में सघन जनसंपर्क किया जा रहा है। इस कड़ी में पार्षद फूलचंद सोनवानी ने मानिकपुर क्षेत्र में जनसंपर्क करते हुए उनके पक्ष में मतदान की अपील की। उन्होंने ने कहा कि बसपा की सरकार बनी तो किसानों द्वारा उत्पादित पूरा का पूरा 4000 प्रति क्विंटल की दर से पंचायत को समिति बनाकर धान खरीदा जाएगा।सोसाइटी में इस पंचायत के पढ़े-लिखे युवाओं को स्थाई रोजगार दिया जाएगा।सरकारी मल्टी स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल बनाकर सभी वर्ग के गरीबों को फ्री इलाज की सुविधा दी जाएगी।सभी वर्ग के गरीब छात्रों को फ्री शिक्षा दिया जाएगा। प्राथमिक, माध्यमिक, हायर सेकंडरी व कॉलेज की पढ़ाई के साथ-साथ एलएलबी, एमबीबीएस की शिक्षा दी जाएगी।आईटीआई, बैंकिंग मैनेजमेंट, तकनीकी एवं सभी तरह के उच्च शिक्षा फ्री) सभी वर्ग के गरीब बच्चों के लिए प्रतियोगिता परीक्षा के लिए फ्री कोचिंग सुविधा उपलब्ध कराया जाएगा।प्रत्येक गांव में एक इंग्लिश मीडियम स्कूल खोला जाएगा।पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को बस में आने-जाने की सुविधा फ्री दिया जाएगा। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए फ्री बस सेवा उपलब्ध कराया जाएगा।बेटी के पैदा होने पर 20000 रुपये के नाम से फिक्स्ड डिपॉजिट किया जाएगा, सभी पेंशनधारी (वृद्धा, विधवा, विकलांगआदि) को 2000 प्रतिमाह दिया जाएगा। कोटवारों को जमीन का मालिकाना हक दिया जाएगा, साथ ही उन्हें सरकारी नौकरी का दर्जा भी दिया जाएगा।सभी वर्ग के गरीब लोगों को दो कमरे का पक्का मकान, लेट बाथ किचन सहित बना कर देंगे।प्रत्येक गांव में बहुउद्देशीय समुदायिक भवन (कम से कम 1000 लोगों को बैठने योग्य) बना कर दिया जाएगा। प्रत्येक गांव में पीने का पानी 24 घंटे बिजली की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।प्रत्येक ग्राम पंचायत में विभिन्न पद सृजित किए जाएंगे जिसमें गांव के ही बेरोजगार को रोजगार दिया जाएगा। हरगांव की गलियों को पक्का करके नाली निकासी किया जाएगा, ताकि गांव का गंदा पानी गलियों में ना आ सके। आपकी जिस तरह की समस्या होगी उस स्तर की अधिकारी-कर्मचारी प्रत्येक माह आपके गांव में आकर आपकी समस्या का समाधान करेंगे।एस.ई. सी. एल. द्वारा अधिग्रहित भूमि का उचित मुआवजा सभी शामिल खातेदार एवं हिस्सेदार को रोजगार प्रदान किया जाएगा।