बेटी और बहू ने संभाला फूलसिंह के प्रचार का जिम्मा
कोरबा। रामपुर विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी फूल सिंह राठिया ने जन संपर्क अभियान तेज कर दिया है। इस कड़ी में उनकी सरपंच बेटी और जिला पंचायत सदस्य पुत्रवधु ने प्रचार का मोर्चा संभाल लिया है। विधानसभा क्षेत्र के गांवों में बेटी पुष्पा राठिया सरपंच और पुत्र वधु कमला राठिया जिला पंचायत सदस्य द्वारा आमजन से मुलाकात कर कांग्रेस प्रत्याशी फूलसिंह राठिया के पक्ष में समर्थन की अपील कर रही हैं।
पिता व ससुर के साथ-साथ अब उनकी बेटी और बहू भी प्रचार युद्ध में कुद पड़ी हैं और अपने पिता और ससुर को विजयी बनाने के लिए मतदाताओं से सीधे संपर्क कर कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में कराए गए विकास कार्यों और कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में फुलसिंह राठिया की प्राथमिकता के आधार पर मतदाताओं से वोट मांग रही हैं। वे जहां भी पहुंचती हैं वहां महिलाएं इकट्ठा होकर उनका स्वागत परंपरागत तरीके से करती हैं और उन्हें अपने परिवार की सदस्य की तरह मानती हैं। महिलाओं में उनकी लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता हैं कि महिलाएं उन्हें कोई भी समस्या बताने से हिचकती नहीं हैं।