अब अनारक्षित व सीजन रेल टिकट बनाना हुआ आसान, यात्रियों को यूटीएस ऑन मोबाइल एप की मिल रही सुविधा
कोरबा। रेलवे द्वारा यात्रियों को कई तरह की सुविधाएं दी गई है। इसी के तहत अनारक्षित व सीजन टिकट बनाने में यात्रियों को आसानी के लिए यूटीएस ऑन मोबाइल एप की सुविधा प्रदान की गई है। इसके लिए यात्रियों को रेलवे स्टेशनों में परामर्श भी दिया जा रहा है।
डिजिटल टिकटिंग मोड को प्रोत्साहित करने रेलवे ने यह कवायद की है। सेल्फ टिकटिंग को बढ़ावा देने, पेपरलेस टिकटिंग में वृद्धि तथा यात्री कतारों की परेशानी का सामना किए बिना टिकट खरीद सकें इस उद्देश्य से इस सेवा की शुरुआत हुई है। रेलवे प्रशासन द्वारा घर बैठे अनारक्षित टिकट बुकिंग व मासिक सीजन टिकट बनाने हेतु यूटीएस ऑन मोबाइल ऐप की सुविधा प्रदान की गई है। अनारक्षित व सीजन टिकट पर यात्रा करने वाले यात्री अपने मोबाइल पर इस ऐप को डाउनलोड करके वांछित गाड़ी में यात्रा के लिए घर बैठे अनारक्षित टिकट बना सकते हैं। साथ ही रोजाना यात्रा करने वाले छात्र- छात्राओं, अलग-अलग क्षेत्रों में कार्य करने वाले कर्मचारियों, सरकारी व प्राइवेट उपक्रम में नौकरी करने वाले, व्यापारी भी अनुमत दूरी (150 किमी) तक का मासिक सीजन टिकट इस यूटीएस ऑन मोबाइल ऐप की सहायता से आसानी से जारी कर सकते है । एप को बिना लाइन लगाये घर बैठे सभी स्टेशनों का अनारक्षित टिकट की बुकिंग, मासिक सीजन टिकट का नवीनीकरण व प्लेटफार्म टिकट की बुकिंग हेतु विशेष रूप से तैयार किया गया है। एप स्टेशन परिसर से 25 किमी की दूरी तक कार्य करती है। टिकट के भुगतान हेतु आर-वालेट रिचार्ज पर 3 प्रतिशत का अतिरिक्त बोनस की सुविधा भी उपलब्ध है। एप के द्वारा पेपरलेस टिकट जारी होता है जो को पर्यावरण को साफ रखने में भी मदद करता है ।
बाक्स
यात्रियों के मार्गदर्शन के लिए चल रहा अभियान
एप का व्यापक प्रचार-प्रसार रेलवे द्वारा किया जा रहा है। इसके लिए वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक विकास कुमार कश्यप के मार्गदर्शन में वाणिज्य विभाग के पर्यवेक्षकों व कर्मचारियों की टीमों द्वारा विशेष अभियान निरंतर जारी है। सभी स्टेशनों में हेल्प-डेस्क स्थापित कर टिकट चेकिंग व बुकिंग स्टाफ द्वारा यात्रियों को यूटीएस ऑन मोबाइल ऐप के बारे में विस्तृत जानकारी देकर जागरूकता फैलाई जा रही है। साथ ही बैनर, पम्पलेट व उद्घोषणा प्रणाली के माध्यम से यूटीएस ऑन मोबाइल ऐप की विस्तृत जानकारी प्रसारित की जा रही है, जिससे यात्रीगण इस सुविधा का सरलता के साथ उपयोग कर इसका लाभ उठा सकें।
बाक्स
यह है टिकट बुक का तरीका
गूगल प्ले स्टोर, एप्पल स्टोर से यूटीएस मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन हेतु साइन अप करना होगा। लॉगिन आईडी मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड करने के साथ मेसेज के द्वारा प्राप्त चार अंकों के पासवर्ड का उपयोग करना होगा। इसके पश्चात टिकटों के प्रकार का चयन करना होगा इसके बाद ऑनलाइन भुगतान का प्रावधान है।