Friday, July 4, 2025

सेना में पहुंचने के लिए एनसीसी है सुनहरा अवसर, कैडेट्स को उठाना चाहिए इसका फायदा -जोशी, राष्ट्रीय एनसीसी दिवस के मौके पर शासकीय ईवीपीजी कॉलेज में कार्यक्रम का आयोजन

Must Read

सेना में पहुंचने के लिए एनसीसी है सुनहरा अवसर, कैडेट्स को उठाना चाहिए इसका फायदा -जोशी, राष्ट्रीय एनसीसी दिवस के मौके पर शासकीय ईवीपीजी कॉलेज में कार्यक्रम का आयोजन

कोरबा। राष्ट्रीय एनसीसी दिवस के मौके पर शासकीय ईवीपीजी कॉलेज में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बतौर मुख्य मुकुटधर पांडे कॉलेज के प्राचार्य एमएम जोशी पहुंचे ने छात्रों को एनसीसी के महत्व के विषय में बताया। उन्होंने कहा कि एनसीसी सेना तक पहुंचाने का एक प्रवेश द्वार है। छात्र अग्निवीर परीक्षा उत्तीर्ण कर इसका फायदा उठा सकते हैं। जिन छात्रों ने एनसीसी का विकल्प चुना है। उन्हें एक सुनहरा अवसर मिला है। जिसका लाभ उठाना चाहिए। श्री जोशी ने यह भी कहा कि मैं 20 साल पीजी कॉलेज में एनसीसी ऑफिसर रहा। इस दौरान ऐसे कई छात्र आज भी मेरे टच में हैं। जिन्होंने अलग-अलग विभागों में अपने प्रतिभा के दम पर नौकरी पाई है। जिन्होंने समाज मे अपना अलग स्थान बनाया है। एनसीसी दिवस के अवसर पर एव पीजी कॉलेज में मेधावी कैडेट्स को पुरस्कृत भी किया गया। छात्रों ने देशभक्ति की भावनाओं से भरा एक नृत्य और छत्तीसगढ़ी सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया। इस दौरान मंच पर मौजूद कॉलेज के स्टाफ पर छात्रों ने कार्यक्रम का लुत्फ उठाया।पीजी कॉलेज की प्राचार्य डॉ साधना खरे ने कहा कि एनसीसी का छात्र जीवन में खास महत्व होता है। एनसीसी के जरिए छात्र अनुशासन सीखते हैं। वह हर क्षेत्र में अलग मुकाम हासिल कर सकते हैं। इसलिए सीसी को अनिवार्य किया जाना चाहिए।1 सीजी बटालियन कोरबा के सूबेदार डूंगर सिंह भी कार्यक्रम में पहुंचे थे। जिन्होंने कहा कि एनसीसी कैडेट एक संपूर्ण छात्र होता है। जिसमें हर तरह के गुण मौजूद होते हैं। एक कैडेट 400 से 500 छात्रों के बीच से चुना जाता है। इसलिए वह भीड़ में सबसे अलग दिखता है। एनसीसी का छात्र हर तरह के गुण से संपन्न होता है। कार्यक्रम में मंच संचालन कॉलेज के केयरटेकर ऑफिसर और सहायक अध्यापक शुभम ढोरिया ने किया। खेल अधिकारी डॉ बीएस राव सहित अन्य प्राध्यापक डॉ संदीप शुक्ला, सुशील गुप्ता, सुशील अग्रवाल, डॉ दिनेश श्रीवास सहित समस्त अधिकारी कर्मचारी और छात्र मौजूद रहे।

Loading

Latest News

बिजली दर वृद्धि वापसी एवं अघोषित कटौती के खिलाफ आप का हल्ला बोल, रैली निकालकर पहुंचे कलेक्ट्रेट

बिजली दर वृद्धि वापसी एवं अघोषित कटौती के खिलाफ आप का हल्ला बोल, रैली निकालकर पहुंचे कलेक्ट्रेट कोरबा। राज्य में...

More Articles Like This