चलती कार में लगी आग, चालक ने कूदकर बचाई जान
कोरबा। शहर में युवकों की तत्परता व साहस की वजह से बड़ी अनहोनी टल गई। दरअसल चलती कार में अचानक आग लग गई। किसी तरह चालक ने कूदकर अपनी जान तो बचा ली, लेकिन देखते ही देखते आग ने कार को पूरी तरह से चपेट में ले लिया। यह आग आसपास फैलती, इससे पहले युवकों ने आग पर काबू पा लिया। घटना रविवार की रात पुरानी बस्ती चित्रा टॉकिज के सामने घटित हुई। बताया जा रहा है कि एक युवक कार में सवार होकर बस्ती की ओर जा रहा था। इसी दौरान युवक को कार के इंजन से धुआं निकलते दिखाई दी, वह कुछ समझ पाता, इससे पहले कार से आग की लपटें निकलने लगी। घटना की वजइ इंजन में शॉर्ट सर्किट को माना जा रहा है।