Thursday, November 21, 2024

सृष्टि महिला समिति ने चलाया सघन डेंगू जागरुकता अभियान, किया गया क्रिसमस पर्व का आयोजन

Must Read

सृष्टि महिला समिति ने चलाया सघन डेंगू जागरुकता अभियान, किया गया क्रिसमस पर्व का आयोजन

कोरबा। श्रद्धा महिला मंडल एसईसीएल बिलासपुर की अध्यक्षा पूनम मिश्रा और उनके सहयोगियों के द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों से प्रेरित होकर समाज के प्रति अपने उत्तरदायित्व को निभाते हुए कोरबा शाखा सृष्टि महिला समिति के द्वारा क्षेत्र के विभिन्न स्थानों में सघन डेंगू जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है। सृष्टि महिला समिति के द्वारा अब तक 05 ग्रामों में जागरुकता अभियान के साथ – साथ कुल 150 नग मच्छरदानी का वितरण किया जा चुका है 7 इसी क्रम में गजरा बस्ती, बल्गी उपक्षेत्र में डेंगू के सघन जागरूकता अभियान चलाया गया, जहाँ कुल 75 नग मच्छरदानी का वितरण किया गया 7 इस तरह, इस सत्र में गांवो तथा बस्तियों में सृष्टि महिला समिति कोरबा क्षेत्र के द्वारा कुल 225 नग मच्छरदानियों का वितरण किया गया है द्य इस अवसर पर डॉ. अंजु सिन्हा के द्वारा आमजनों को डेंगू के लक्षण, बचाव तथा उपचार का संदेश दिया गया। इस कार्यक्रम के साथ ही क्रिसमस पर्व के शुभ सन्देश के साथ उपस्थित 20 बच्चों के साथ केक काटा गया और सभी को फ़ूड पैकेट्स तथा उपहार भी प्रदान किए गए। कार्यक्रम में श्रीमती श्वेता पन्ड्या, अध्यक्षा सृष्टि महिला समिति के मार्गदर्शन में श्रीमती अनुपमा सिन्हा, श्रीमती दीप्ति प्रधान, श्रीमती संगीता मावावाला, श्रीमती प्रमिला सिंह, श्रीमती अंजु गायकवाड़, श्रीमती संगीता रॉय, श्रीमती मीनू सिंह, श्रीमती रीना रॉय, श्रीमती बीथिका मंडल, श्रीमती रूपा प्रसाद, श्रीमती संगीता ठाकुर, श्रीमती प्रतिमा बिन्द, श्रीमती मंजरी भार्गव, श्रीमती विभा शुक्ला, श्रीमती अर्चना शिंदे, श्रीमती सोनिया खूंटे, श्रीमती धनलक्ष्मी सूर्यवंशी, श्रीमती वंदना शर्मा, श्रीमती रिंकू चौधरी, श्रीमती अंजली सिन्हा, श्रीमती मीरा मिश्रा, श्रीमती आशा कुमार, श्रीमती मनोरमा शाह, श्रीमती रंजीता धामोधरण, श्रीमती वाणी बोर्रा, श्रीमती नेहा श्रीवास्तव, श्रीमती दिशा खंडेलवाल, श्रीमती नीतू ठाकुर, श्रीमती दीपाली बोहरा, श्रीमती अनुराधा कुमार, श्रीमती शान्ति कँवर, श्रीमती वृस्तपति मोंगरे तथा डॉ. नेहा साहू, श्रीमती अपर्णा मिर्धा की सक्रिय उपस्थिति रही।

Loading

Latest News

कोरबा एरिया में पेंशन लोक अदालत 22 को

कोरबा एरिया में पेंशन लोक अदालत 22 को कोरबा। कोयला कंपनियों से सेवानिवृत्त होने वाले कामगारों के पेंशन संबंधित बाधाओं...

More Articles Like This