Thursday, November 21, 2024

जनपद सदस्य ने पानी की किल्लत से ग्रामीणों को दिलाई राहत, समर्सिबल पंप लगवाकर की पानी की व्यवस्था

Must Read

जनपद सदस्य ने पानी की किल्लत से ग्रामीणों को दिलाई राहत, समर्सिबल पंप लगवाकर की पानी की व्यवस्था

कोरबा। ग्राम पंचायत पकरिया जनपद क्षेत्र क्रमांक 14 के सदस्य राजू खत्री के द्वारा समर्सिबल पंप लगाकर ग्राम के कुछ जगहों पर पानी की व्यवस्था कराया गया। वही उपलब्ध ग्राम पंचायत पकरिया के दो वार्ड में पानी की समस्या को देखते हुए जनपद सदस्य राजू खत्री द्वारा दोनों जगह पर 50-50 हजार के दो पानी टंकी और पानी की व्यवस्था की गई, जिससे ग्रामीणों को तकलीफों से राहत मिलेगी। वही कुछ पाइप भी लगवाकर पानी की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। इस अवसर पर ग्राम पंचायत के सरपंच वेद प्रकाश कुमार, सचिव लीलाधर और पंच व ग्रामीण उपस्थित रहे । ग्रामीणों का कहना है कि जनपद सदस्य के इस प्रयास से उन्हें काफी राहत मिली है।

Loading

Latest News

महिलाओं की शिकायतों के बाद फ्लोरा मैक्स का डायरेक्टर अखिलेश हिरासत में, फूट डालो राज करो की नीति पर कंपनी कर रही काम

महिलाओं की शिकायतों के बाद फ्लोरा मैक्स का डायरेक्टर अखिलेश हिरासत में, फूट डालो राज करो की नीति पर...

More Articles Like This