Friday, July 4, 2025

सेंट थॉमस स्कूल दीपका में मनाया गया क्रिसमस डे

Must Read

सेंट थॉमस स्कूल दीपका में मनाया गया क्रिसमस डे

कोरबा। सेंट थॉमस स्कूल दीपका में क्रिसमस डे मनाया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसईसीएल दीपका क्षेत्र के मुख्य महाप्रबंधक अमित सक्सेना रहे। विशिष्ट अतिथियों में अध्यक्ष दीक्षा महिला समिति दीपका श्रीमती आभा सक्सेना, फादर रेवरेंट जोएल अब्राहम, निज सचिव आर के पांडे, श्रमिक संगठन बीएमएस से उद्यान, एच एम एसतरुण राहा, सेंट थॉमस स्कूल के प्राचार्य रेवरेंट शिजू रोबर्ट ने अध्यक्षता की। जीएम तथा अन्य उपस्थित अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर प्रार्थना के साथ कार्यक्रम प्रारंभ किया। श्री सक्सेना ने पूरे विद्यालय परिवार और बच्चों को क्रिसमस पर्व की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि क्रिसमस पर्व लोगों के लिए प्यार और उदारता का संदेश देता है। छात्रों को अपने जीवन मैं कुछ करना है तो एक लक्ष्य निर्धारित करते हुए आगे बढऩा होगा। निश्चित ही हम अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए खुश होकर यदि मेहनत करेंगे तो निश्चित ही सफलता हमारे कदमों को चूमेगी। जीवन मे खुश रहने, उसे पाने की बात कही। समाज के प्रति उदार रहते हुए जीवन मे खुश रहने आशीर्वाद प्रदान किया। प्राचार्य शिजू रोबर्ट ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। छात्रों को जीवन मे उमंग से आगे बढऩे प्रेरित किया और क्रिसमस की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में छात्रों नेइस दिन को यादगार बनाते हुए अपने मधुर गीतों व नृत्य से सभी को भाव विभोर कर आकर्षक प्रस्तुति दी गई।

Loading

Latest News

बिजली दर वृद्धि वापसी एवं अघोषित कटौती के खिलाफ आप का हल्ला बोल, रैली निकालकर पहुंचे कलेक्ट्रेट

बिजली दर वृद्धि वापसी एवं अघोषित कटौती के खिलाफ आप का हल्ला बोल, रैली निकालकर पहुंचे कलेक्ट्रेट कोरबा। राज्य में...

More Articles Like This