उपचार प्रतियोगिता में ऑल ओवर चैम्पियन बनी डीएसबी उपक्षेत्र
बांकीमोंगरा। एसईसीएल डीएसबी उपक्षेत्र के द्वारा 21 दिसंबर को अंतर उप क्षेत्रीय प्राथमिक उपचार प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में कोरबा क्षेत्र की कुल 6 उपक्षेत्रों की टीमों ने भाग लिया, जिसमें डीएसबी उप क्षेत्र की महिला व पुरुष टीम ओवर आल चैंपियन बनी। डीसीबी उपक्षेत्र के अरुण मधुकर बेस्ट कैप्टन, यादराम बंजारे बेस्ट मेंबर और ग्रेसी तिवारी बेस्ट कैप्टन चुनी गई। कार्यक्रम का सफल आयोजन नवल किशोर राय उप क्षेत्रीय प्रबंधक, राजेश ढाबरिया खान प्रबंधक बगदेवा, एसआर खूंटे खान प्रबंधक सिंघाली व केआर बिझेकर खान प्रबंधक ढेलवाडीह के कुशल मार्गदर्शन में कार्यक्रम का समापन व पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित हुआ। कोरबा क्षेत्र के मुख्य महाप्रबंधक दीपक पांड्या के हाथों विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में सभी श्रम संगठनों के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।