Tuesday, July 8, 2025

गीता जयंती शौर्य दिवस पर किया गया पथ संचलन

Must Read

गीता जयंती शौर्य दिवस पर किया गया पथ संचलन


कोरबा। रविवार को दोपहर 1:00 बजे विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल का एकत्रीकरण शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोरबा में हुआ। जहां से संचलन शुरू हुआ, जिसका दशहरा मैदान निहारिका सुभाष चौक में समापन हुआ। समापन कार्यक्रम में आर्य समाज के संत राकेश महाराज, कार्डियोलॉजिस्ट डॉ सुदीप्ता शाहा, विश्व हिंदू परिषद के प्रांत मंत्री विभूतिभूषण पांडे बजरंग दल के प्रांत संयोजक ऋषि मिश्रा नगर पालिका निगम के जोन कमिश्नर अखिलेश शुक्ला विश्व हिंदू परिषद के मार्गदर्शन वरिष्ठ सदस्य विनय मोहन पाराशर एवं कोरबा के गणमान्य व्यक्ति, मातृशक्ति दुर्गास्वरूपा बहने शामिल हुई। बजरंग दल गीता जयंती शौर्य दिवस को प्रतिवर्ष धूमधाम से मनाता है। इस दिन भगवान श्री कृष्ण ने पृथ्वी पर गीता जी के उपदेश दिए थे। इसी दिन बजरंग दल एवं कार सेवको के विभूतियों ने अयोध्या में रामलला का स्थान मुक्त कराया था। राकेश महाराज मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित हुए। उन्होंने अपने वक्तव्य में कहा कि देश धर्म की रक्षा केवल युवाओं के द्वारा ही संभव है, क्योंकि अपने-अपने कल में महाराणा प्रताप, शिवाजी महाराज, बिरसा मुंडा सभी 18- 19- 20 साल के युवा थे। जिन्होंने देश धर्म की रक्षा के लिए आहुतियां दी। वही कार्यक्रम के लिए बजरंग दल जिला संयोजक राणा मुखर्जी के द्वारा सभी युवा बजरंगियों को धन्यवाद ज्ञापित किया।

Loading

Latest News

मुआवजा घोटाले में शामिल लोगों के नाम सार्वजनिक करने उठी मांग, सख्त कार्रवाई नहीं होने पर आम आदमी पार्टी ने दी आंदोलन की चेतावनी

मुआवजा घोटाले में शामिल लोगों के नाम सार्वजनिक करने उठी मांग, सख्त कार्रवाई नहीं होने पर आम आदमी पार्टी...

More Articles Like This