कोरोना संक्रमण से लोगों में बढ़ी दहशत, जांच से कतराने लगे
कोरबा। केरल और यूपी में पैर पसार रहे कोरोना संक्रमण से छत्तीसगढ़ में भी एक बार फिर भय सताने लगा है। कोरोना संक्रमण को लेकर अलर्ट किया जा रहा है। सर्दी खांसी के मरीज कोरोना टेस्ट के डर से उपचार के लिए अस्पताल जाने में कतराने लगे हैं। बीते दो वर्ष कोरोना महामारी संक्रमण का डंक झेल चुके आमजन एक बार फिर से कोरोना की दस्तक केरल और उत्तरप्रदेश में देने से लोगों की चिंता बढ़ा दी है । स्वास्थ्य केंद्र के डाक्टर व कर्मचारी अलर्ट हो गये हैं। वहीं जिला प्रशासन द्वारा शासन के आदेशानुसार सभी स्वास्थ्य केंद्रों में अलर्ट जारी कर सर्तक रहने को कहा गया है। उपचार के लिए स्वास्थ्य केंद्र में आने वाले मरीजों को कोरोना संक्रमण से बचने के लिए उपाय नियमों का पालन की समझाइश दी जा रही है। वहीं सर्दी खांसी के मरीजों की कोरोना टेस्ट किये जाने का कार्य फिर से किया जाने लगा है। कोरोना टेस्ट के भय से अस्पताल में मरीजों की संख्या कम हो गई है। डाक्टरों का कहना है कि क्षेत्र में कोरोना का एक भी मरीज नहीं मिला है। कोरोना से घबराने व डरने की जरूरत नहीं है भीड से बचें तथा मास्क लगाए। सेनेटाइजर और सोशल डिस्टेसिग का पालन करें। आयुर्वेद दवा सोठ, पीपल, दालचीनी, कालीमिर्च और अजवाइन का काढ़ा बनाकर प्रतिदिन सुबह शाम -पीने से सर्दी खांसी और कोरोना से छुटकारा मिल सकता है। आयुर्वेद औषाधलय में आयुर्वेद काढ़ा बनाकर प्रतिदिन वितरण किया जा रहा है। सर्दी खांसी के मरीज इसका उपयोग अधिक करें। मास्क लगाने से धूल डस्ट से भी बचा जा सकता है।