कांग्रेस नेताओं को मिली जमानत
कोरबा। कटघोरा नगर पालिका परिषद् में काबिज कांग्रेस के अध्यक्ष रतन मित्तल के विरुद्ध विपक्ष द्वारा लाया गया अविश्वास प्रस्ताव शुक्रवार को ध्वस्त होने से हंगामा मचा रहा। 22 दिसंबर की शाम लगभग 7.30 बजे भाजपा नेता मुरली मनोहर साहू के मुरली होटल में पहुंचकर हंगामा करने का आरोप लगाते हुए दर्ज कराई गई रिपोर्ट पर कांग्रेस नेता सुधीर मिश्रा, सिब्बू शर्मा, पीयूष जायसवाल, अशफाक अली के विरुद्ध धारा 294, 34, 341, 451, 506 भादवि के तहत जुर्म दर्ज कर विवेचना में लिया गया। इस मामले में पुलिस द्वारा गिरफ्तारी कर जेल दाखिल कराया गया था। कांग्रेस नेताओं की तरफ से उनके अधिवक्ता ने न्यायालय में जमानत आवेदन प्रस्तुत किया था जिस पर सुनवाई करते हुए जमानत दे दी गई। जमानत उपरांत इन्हें जेल से रिहा कर दिया गया। इनकी रिहाई से समर्थकों में हर्ष व्याप्त है।