बंदर ने ग्रामीणों पर किया हमला, लोग दहशत में
कोरबा। ढेलवाडीह बस्ती में तीन-चार दिनों से एक बंदर उत्पात मचा रहा है। इसके द्वारा आए दिन लोगों पर हमला कर जख्मी किया जा रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि तीन-चार दिन पूर्व एक बंदर जंगल से भटककर बस्ती में पहुंचा है। वह लोगों के घरों के छत व बाड़ी सहित गली-मोहल्लों में उछलकूद मचाते हुए नुकसान पहुंचा रहा है। बंदर के हमले से कई लोग जख्मी हो चुके हैं। वहीं आर्थिक नुकसान भी पहुंचा है। इसकी सूचना वन विभाग को दी गई है। वन विभाग के कर्मी इसे पकडऩे का प्रयास कर रहे हैं लेकिन वे सफल नहीं हो सके हैं। बंदर के उत्पात से बस्तीवासी काफी परेशान हैं। वहीं बच्चों को घरों से बाहर निकलने नहीं दिया जा रहा है।