Friday, July 4, 2025

महिला अधिकारी और बच्चे से मारपीट, एफआईआर दर्ज

Must Read

महिला अधिकारी और बच्चे से मारपीट, एफआईआर दर्ज

कोरबा। कोरबा में एक सनसनीखेज घटनाक्रम में निरीक्षक स्तर की एक महिला अधिकारी के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया। मामले में पीडि़ता खाद्य निरीक्षक के पद पर कार्यरत है। मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज किया है। खाद्य निरीक्षक ने एक वर्ष पूर्व ग्राम चैनपुर के दिलेश्वर पटेल को गाड़ी चलाने के लिये ड्रायवर रखा था। दिलेश्वर पटेल ने लगभग 1 वर्ष तक चलाया, उसी दौरान दिलेश्वर पटेल को रूपये की आवश्यकता पडऩे पर 3 लाख 85 हजार रूपये अलग-अलग किस्त में दी थी। इसके बाद लगभग 2 लाख रूपये वापस किया तथा गाड़ी चलाना छोड़ दिया। उसके बाद शाम 6 बजे दिलेश्वर पटेल द्वारा घर के मोबाईल में महिला अधिकारी के बेटे जिसकी उम्र 10 वर्ष है, को अपशब्द बोला जिसको समझाने के लिये 30 दिसम्बर को रात्रि में लगभग 9 बजे उसके गांव चैनपुर गई। अपने साथ सरपंच रामनारायण राठिया, उप सरपंच संतोष पटेल, पंच पुरूषोत्तम गबेल, ग्राम बोतली का मनोज वर्मा, ग्राम रामपुर का सुरेन्द्र ठाकुर तथा रिषी पाण्डेय को लेकर पीपल चौक पास दिलेश्वर पटेल को सुरेन्द्र एवं पुरूषोत्तम के माध्यम से बुलवाई, और बच्चे लोगों को अपशब्द क्यों बोलते हो कहकर समझाने लगी तब दिलेश्वर पटेल ने गाली देकर जान से मारने की धमकी देते हुए लात से महिला अधिकारी के पेट को मारा तथा बेटे को भी लात से मार दिया। घटना के दौरान सरपंच रामनारायण राठिया, उप सरपंच संतोष पटेल, पंच पुरूषोत्तम गबेल, ग्राम बोतली का मनोज वर्मा, ग्राम रामपुर का सुरेन्द्र ठाकुर तथा रिषी पाण्डे ने बीच बचाव किया। थाना में महिला खाद्य निरीक्षक की रिपोर्ट पर दिलेश्वर पटेल के विरुद्ध धारा 294, 323, 506 भादवि के तहत जुर्म दर्ज किया गया है।

Loading

Latest News

बिजली दर वृद्धि वापसी एवं अघोषित कटौती के खिलाफ आप का हल्ला बोल, रैली निकालकर पहुंचे कलेक्ट्रेट

बिजली दर वृद्धि वापसी एवं अघोषित कटौती के खिलाफ आप का हल्ला बोल, रैली निकालकर पहुंचे कलेक्ट्रेट कोरबा। राज्य में...

More Articles Like This