Saturday, March 15, 2025

रामपुर विधानसभा क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को लेकर विधायक फूलसिंह राठिया ने कलेक्टर को लिखा पत्र, सरगबुंदिया व्हाया पहन्दा तिलकेजा प्रधानमंत्री ग्राम सड़क में भारी वाहनों के परिचालन पर तत्काल लगाई जाए रोक

Must Read

रामपुर विधानसभा क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को लेकर विधायक फूलसिंह राठिया ने कलेक्टर को लिखा पत्र, सरगबुंदिया व्हाया पहन्दा तिलकेजा प्रधानमंत्री ग्राम सड़क में भारी वाहनों के परिचालन पर तत्काल लगाई जाए रोक, ग्राम भैसमा बाजार दिवस को भारी वाहनों के परिचालन पर प्रतिबंध लगाया जाए: विधायक फूल सिंह

कोरबा। रामपुर विधानसभा क्षेत्र में व्याप्त समस्याओं को लेकर क्षेत्र विधायक फूल सिंह राठिया ने कलेक्टर अजीत वसंत को पत्र लिखा है। विधायक राठिया ने सरगबुंदिया व्हाया पहन्दा तिलकेजा प्रधानमंत्री ग्राम सड़क में भारी वाहनों के परिचालन पर तत्काल रोक लगाने सहित ग्राम भैसमा बाजार दिवस को प्रातः 9:00 बजे से संध्या 7:00 बजे तक भारी वाहनों के परिचालन पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है। कलेक्टर श्री वसंत को लिखे पत्र में विधायक फूल सिंह राठिया ने कहा है कि मुझे जन सम्पर्क के दौरान जन प्रतिनिधि एवं नागरिकों से विशेष कर स्कूली छात्र-छात्राओं से शिकायत प्राप्त हुई है कि सरगबुंदिया व्हाया पहन्दा तिलकेजा मार्ग शासन के प्रधान मंत्री ग्राम सड़क योजना अन्तर्गत ग्रामीणों के हल्के वाहन हेतु बनाया गया है। भारी वाहन के परिचालन से दुर्घटना की स्थिति बनी रहती है। वहीं भारी वाहन परिचालन की क्षमता नहीं होने के कारण जगह-जगह सड़क क्षतिग्रस्त हो रही है। उक्त सड़क मार्ग में तत्काल प्रभाव से भारी वाहनों के परिचालन पर रोक लगाई जाए। इसी तरह विधायक ने कहा है कि मेरे निर्वाचन क्षेत्रान्तर्गत ग्राम भैसमा में सबसे बड़ा साप्ताहिक बाजार तथा मवेशी बाजार लगता है। यह बाजार अत्यधिक पुराना एवं आम जनता में लोकप्रिय बाजार है, चूंकि वर्तमान में औद्योगिक विकास तथा कोरबा चांपा मार्ग में निर्माण कार्य होने और कोरबा रायगढ़, सक्ति जिले को जोड़ने वाले मार्ग में भैसमा बाजार पड़ने की वजह से बाजार के दिन जाम की स्थिति बनी रहती है। बाजार में पहुंचने वाले व्यापारियों तथा नागरिकों के साथ विवाद कि स्थिति निर्मित होती है। जिससे आवागमन बाधित होता है। उन्होंने जिलाधीश से अनुरोध किया है कि बाजार दिवस शुक्रवार को प्रातः 9:00 बजे से संध्या 7:00 बजे तक भारी वाहनों के आवागमन पर प्रतिबंध लगाया जाए।

बॉक्स
सक्षम अधिकारी की उपस्थिति में कराएं बैठक

विधायक श्री राठिया ने क्षेत्र के विकास एवं आगामी विकास योजनाओं के लिए सक्षम अधिकारी की उपस्थिति में बैठक कराने की मांग की है। उन्होंने जिलाधीश को लिखे पत्र में कहा है कि सम्पन्न विधानसभा चुनाव 2023 में मुझे रामपुर विधानसभा क्षेत्र से जनता ने प्रतिनिधित्व सौंपा है। जन सम्पर्क के दौरान विभिन्न विभागों से संबंधित समस्याओं के निराकरण तथा विकास कार्य हेतु नागरिकों की ओर से निरन्तर मौखिक एवं लिखित आवेदन पत्र प्राप्त हो रहा है। विभिन्न निर्माण विभाग क्रमशः लोक निर्माण विभाग, प्रधान मंत्री ग्राम सड़क योजना, ग्रामीण यांत्रिकीय विभाग, कृषि विभाग, जल संसाधन, वन विभाग, पर्यावरण विभाग, पंचायत एवं ग्रामीण, पशुपालन, मत्सय पालन विभाग, उद्यानकीय, शिक्षा विभाग, चिकित्सा विभाग, श्रम विभाग, महिला बाल विकास विभाग, आदिम जाति कल्याण विभाग, राजस्व विभाग, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, एस. ई. सी. एल. लैको, पावर ग्रिड एवं सहकारिता सहित लोक हित से जुड़े विभागों में चल रहे निमार्ण कार्यों की जानकारी एवं शासन के पास लंबित योजनाओं से संबंधित जानकारी प्राप्त करने हेतु सक्षम अधिकारी (डिप्टी कलेक्टर) से उपर की उपस्थिति में संयुक्त बैठक आयोजित कराई जाए।जिससे क्षेत्र के विकास को प्रगति मिल सके।

बॉक्स

मड़वारानी में पुलिस चौकी खोलने एसपी को लिखा पत्र

विधायक श्री राठिया ने पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला को पत्र लिखकर मड़वारानी में पुलिस चौकी या पुलिस सहायता केंद्र खोलने की मांग की है। उनका कहना है कि पूर्व में ग्राम मड़वारानी में पुलिस चौकी खोलने की घोषणा की गई है, जो अभी लंबित है। वर्तमान में एक बहुत बड़े क्षेत्र के लोगों को पुलिस सहायता के लिए पुलिस थाना उरगा जाना पड़ता है। चूँकि मड़वारानी पहाड़ में विराजमान मड़वारानी माता का मंदिर पहाड़ में स्थित है। जिसमें प्रदेश भर से श्रद्धालु निरन्तर दर्शन करने आते है। इसके साथ ही मड़वारानी के आस-पास लगभग 35 ग्राम पंचायत के लोग उरगा थाने में पुलिस सहायता हेतु आश्रित है। लोकहित एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु मड़वारानी में पुलिस चौकी या पुलिस सहायता केन्द्र खोला जाना आवश्यक है।

Loading

Latest News

वनोपज सहकारी यूनियन ने जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. पवन का किया स्वागत

वनोपज सहकारी यूनियन ने जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. पवन का किया स्वागत कोरबा। जिला पंचायत सदस्य के रूप में ऐतिहासिक...

More Articles Like This