Friday, March 14, 2025

मसाहती गांवों का नही बना नक्शा, हुई बैठक

Must Read

मसाहती गांवों का नही बना नक्शा, हुई बैठक

कोरबा। पोड़ी उपरोड़ा के एसडीएम कार्यलय में मसाहती ग्राम के संबंध में बैठक आयोजित की गई। दरअसल मसाहती ग्राम ऐसा ग्राम है जिसका नक्शा अभी तक उपलब्ध नहीं है। उस स्थान पर ग्राम तो है लेकिन उसका नक्शा नहीं बन पाया है। हांलाकि आईआईटी रूढक़ी की टीम ने सेटेलाइट के माध्यम से सर्वें कर नक्शा बनाया था लेकिन सर्वें मे जितने ग्राम शामिल हैं उसका जमीनी सत्यापन नहीं हुआ था। इसे लेकर एसडीएम सरोज महिलाँगे द्वारा पटवारियों व राजस्व निरीक्षकों की बैठक ली गई। बैठक में पोड़ी उपरोड़ा तहसीलदार विनय देवांगन, नायब तहसीलदार सुमन दास मानिकपुरी, पसान तहसीलदार लीलाधर ध्रुव, समस्त राजस्व अधिकारी उपस्थित थे। एसडीएम महिलांगे ने जल्द ही सत्यापन प्रतिवेदन प्रस्तुत करने निर्देशित किया है।

Loading

Latest News

वनोपज सहकारी यूनियन ने जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. पवन का किया स्वागत

वनोपज सहकारी यूनियन ने जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. पवन का किया स्वागत कोरबा। जिला पंचायत सदस्य के रूप में ऐतिहासिक...

More Articles Like This