Wednesday, July 2, 2025

सड़क हादसे में समझौते का बनाया जा रहा है दबाव, घायल के भाई ने पुलिस अधीक्षक से की शिकायत

Must Read

सड़क हादसे में समझौते का बनाया जा रहा है दबाव, घायल के भाई ने पुलिस अधीक्षक से की शिकायत

कोरबा। सड़क हादसे में एफआईआर दर्ज करने की बजाय घायल के भाई पर समझौता करने का दबाव बनाया जा रहा है। उरगा पुलिस मामले में एफआईआर दर्ज नहीं कर रही है। जिस पर पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक से मामले की शिकायत की है। ग्राम बालपुर निवासी रमेश कुमार मन्नेवार पिता गणेशराम मन्नेवार द्वारा किए गए शिकायत में बताया गया है कि उसका भाई टिकेश्वर 11 फरवरी को अपने मोटर सायकल क्रमांक सीजी 11 ईए 7809 में अपने पड़ोसी उमेश यादव के साथ भैंसमा सोहागपुर होकर उरगा से बालपुर कुत्ते का इलाज कराने आ रहा था। मोटर सायकल टिकेश्वर चला रहा था। तभी विपरीत दिशा से आ रही पिकअप क्रमांक सीजी 12 एएम 8346 के चालक द्वारा तेजी एवं लापरवाही चलाकर भाई को ग्राम भेलवागुड़ी के पास सामने से ठोकर मार दिया। जिससे टिकेश्वर का दाहिना हाथ व पैर टूट गया, सिर एवं शरीर के अन्य जगहों पर गहरी चोटें आयी है। उसके बाइक के पीछे बैठे दुर्गेश यादव के दाहिने कंधे की हड्डी टूट गई। बायें हाथ की हड्डी टूट गई, होठ एवं शरीर के अन्य भागों में भी चोटें आयी। जिसे राहगीरों द्वारा डायल 108 एवं 112 की सहायता से जिला अस्पताल पहुंचाया गया। रविवार होने से जिला अस्पताल में इलाज नहीं होने पर शाम न्यू कोरबा हॉस्पीटल में इलाज हेतु भर्ती किया। जहां वर्तमान में भर्ती होकर इलाज चल रहा है। एक्सीडेंट से कुत्ते के पिल्ले की मृत्यु मौके पर ही हो गई एवं मोटर सायकल क्षतिग्रस्त हो गया। मोटर सायकल एवं दुर्घटना कारित करने वाले पिकअप वाहन को उरगा थाने में लाकर खड़ा कर दिया गया है। थाना में मौजूद पुलिस कर्मी द्वारा समझौता करने की सलाह देते हुए शिकायत दर्ज नहीं किया गया। उस पर बार बार समझौता करने का दबाव डाल रहा है। उक्त घटना की रिपोर्ट दर्ज नहीं करने से उसके भाई को भविष्य में होने वाले आर्थिक, शारीरिक क्षति का नुकसान होगा। उसने आरोप लगाया है कि थाना उरगा द्वारा रिपोर्ट दर्ज ना करते हुए प्रत्यक्ष रुप से दुर्घटना कारित करने वाले वाहन के मालिक का सहयोग किया जा रहा है।

Loading

Latest News

साफ सफाई और बिजली की समस्या है व्याप्त, पार्षद ने जनदर्शन में की शिकायत, वार्ड क्रमांक 21 में कुत्तों का बना है आतंक

साफ सफाई और बिजली की समस्या है व्याप्त, पार्षद ने जनदर्शन में की शिकायत, वार्ड क्रमांक 21 में कुत्तों...

More Articles Like This