गीता मेमोरियल हॉस्पिटल के खिलाफ लापरवाही का आरोप, शिकायतकर्ता का सोमवार को दर्ज होगा बयान
कोरबा। कोसाबाड़ी में संचालित गीता देवी मेमोरियल हॉस्पिटल पर पोड़ीबहार निवासी गुरूशरण मानिकपुरी ने आरोप लगाते हुए शिकायत की थी। कलेक्टर से किए गए शिकायत में अस्पताल में इलाज में लापरवाही सहित अन्य बिंदुओं पर जांच की मांग की गई थी। मामले में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा जांच की जा रही है। शिकायतकर्ता को दस्तावेजों के साथ सोमवार को उपस्थित होने कहा गया है। शिकायत पर उसका बयान दर्ज किया जाएगा।
गुरूशरण मानिकपुरी ने गीता देवी मेमोरियल हॉस्पिटल में जनरल सर्जन को छोडक़र कोई भी नियमित डॉक्टर उपलब्ध नहीं है, लेकिन हॉस्पिटल में सभी प्रकार के मरीजों को भर्ती कर ईलाज किया जाता है। ऑपरेशन के लिए चाहे वह न्यूरो सर्जरी हो या फिर हड्डी रोग। डॉक्टर ऑन कॉल पर आकर ऑपरेशन करके चले जाते हैं, ऑपरेशन के पश्चात मरीज का किसी प्रकार का फालोअप नहीं किया जाता है। जिससे कई मरीजों की जान जा चुकी है। साथ ही मेडिसीन डॉक्टर द्वारा केस बनाकर आयुष्मान से पैसे निकाल लिए जाते हैं। इसके अलावा भुगतान संबंधित शिकायत भी की गई थी। अब गुरूचरण की शिकायत पर जांच के आदेश दे दिए गए हैं। मामले में 12 बिंदुओं में जांच की जानी है। 26 फरवरी को इसके लिए शिकायतकर्ता गुरूशरण मानिकपुरी को दस्तावेजी साक्ष्य के साथ बुलाया गया है। बताया जाता है कि कुछ लोगों का भुगतान डॉक्टर के द्वारा किया गया है।