Sunday, March 16, 2025

ब्रेकिंग न्यूज़…….आबकारी सहायक आयुक्त के घर ACB का छापा..विभाग में हड़कंप

Must Read

ब्रेकिंग न्यूज़…….आबकारी सहायक आयुक्त के घर ACB का छापा..विभाग में हड़कंप

 

कोरबा। छत्तीसगढ़ की बहुचर्चित शराब घोटाले में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने आज अलसुबह जिला आबकारी अधिकारी सैराभ बक्शी के सरकारी आवास पहुंची है। वही एन्टी करप्शन ब्यूरो ने आबकारी विभाग में ताबड़तोड़ छापामार कार्यवाही प्रदेशभर में कर रही है। डिपार्टमेंट के अफसरों में खलबली मच गई है।बता दें कि पूर्ववर्ती सरकार में हुए शराब घोटाले में ताबड़तोड़ छापेमारी चल रही है। रविवार को प्रदेश शराब कारोबारी और बड़े अधिकारियों के 13 ठिकाने में छापेमारी की गई थी। आज एन्टी करप्शन की टीम सुबह-सुबह कोरबा आबकारी अधिकारी सौरभ बक्शी के घर पहुंच गई। सूत्रों की माने तो कोरबा में पदस्थ सौरभ बक्शी ने शराब घोटाले में बड़ा किरदार निभाया है। बहरहाल ACB की जिले में इंट्री के बाद सरकारी अधिकारी सकते में है।

Loading

Latest News

पुलिस सहायता केंद्र ने प्रशांति वृद्धाश्रम में वृद्धजनों के साथ खेली फूलों की होली

पुलिस सहायता केंद्र ने प्रशांति वृद्धाश्रम में वृद्धजनों के साथ खेली फूलों की होली कोरबा। जिले अंतर्गत सर्वमंगला पुलिस सहायता...

More Articles Like This