आखिर कैसे करें मांगलिक कार्य, नहीं मिल रही बैंक से राशि
कोरबा। राज्य सरकार द्वारा किसानों से खरीदे गये धान की राशि पाने किसान बैंक के चक्कर लगा रहे है परंतु बैंक में राशि नहीं होने से किसानों को धान की पूरी राशि का भुगतान नहीं हो पा रहा है। इससे क्षेत्र के किसानों की परेशानी बढ़ गई है। राज्य सरकार 2023-24 में 1 नवम्बर से 31 जनवरी तक किसानों के धान खरीदी की। धान खरीदी के दौरान विधानसभा चुनाव होने से भाजपा पार्टी द्वारा धान की कीमत में बढ़ोतरी कर 31 सौ रूपये प्रति क्विंटल में खरीदने का वादा किया था परंतु खरीदी पुराने दर 2183 रूपये से की गई। अंतर राशि खरीदी उपरांत दिये जाने की बात राज्य सरकार द्वारा कही गई थी परंतु धान खरीदी समाप्त होने के एक माह बीत जाने के बाद भी किसानों को बढ़ी हुई राशि तो दूर पुराने दर की राशि भुगतान को लेकर किसानों को बैंक का चक्कर लगाने के बाद भी राशि भुगतान नहीं हो रहा है। इससे किसानों पर बाजार से ब्याज पर ऋण लेकर आवश्यक कार्य निपटाने पड़ रहे हैं। क्षेत्र के किसानों का कहना है धान बिक्री के बाद बैंक खाते में पूरी राशि जमा लिखी गई है परंतु राशि भुगतान के लिए बैंक जाने पर बैंक अधिकारी राशि नहीं होने की बात कह कर 50 हजार रुपए भुगतान के बजाए किसान को 20 हजार रुपए भुगतान कर रहा है। एक किसान ने बताया एक लाख रुपए का धान बिक्री किया है पर उसे 20 हजार रुपए भुगतान किया गया इससे उक्त किसान के घर होने वाले मांगलिक कार्यक्रम के लिए ब्याज पर बाजार से ऋण लेकर कार्यक्रम करना पड़ा।
![]()




























