Tuesday, January 27, 2026

बाइक हुई बेकाबू, एक युवक की मौत

Must Read

बाइक हुई बेकाबू, एक युवक की मौत

कोरबा। बालकोनगर के लालघाट मार्ग पर तेजरफ्तार बाइक के बेकाबू होने से सडक़ पर गिरे दो लोगों में एक की मौत हो गई। दूसरा घायल हो गया। दुर्घटना शुक्रवार देर शाम बालकोनगर के लालघाट मार्ग पर हुई, जहां बाइक में सवार दो लोग ड्यूटी करने के बाद घर लौट रहे थे। इस दौरान रास्ते में बाइक तेजरफ्तार होने से बेकाबू हो गई। इससे बाइक समेत दोनों लोग सडक़ पर गिरे, जिसमें से 46 वर्षीय संजय साहू की हेड इंजूरी की वजह से मौत हो गई। वहीं दूसरा व्यक्ति घायल हो गया। मृतक मूलत: ग्राम गोधना जिला जांजगीर-चांपा निवासी था, जो अपनी पत्नी व दो बच्चों के साथ बालकोनगर के परसाभाठा में किराये के मकान में रहते हुए बालको प्लांट में नियोजित एक ठेका कंपनी में कार्यरत था।

Loading

Latest News

बांकी मोंगरा चौपाटी बना शराबखोरी का अड्डा, प्रेस क्लब भवन के पास खुलेआम असामाजिक गतिविधियाँ

बांकी मोंगरा नगर की प्रमुख चौपाटी, जो आम नागरिकों, परिवारों एवं युवाओं के लिए मनोरंजन एवं चटपटा जायका का...

More Articles Like This