विद्यालय को मानवीय और आर्थिक रूप से सक्षम बनाने दिया गया प्रशिक्षण, विकासखण्ड स्तरीय एसएमसी मास्टर ट्रेनर्स प्रशिक्षण सम्पन्
कोरबा। छत्तीसगढ़ शासन शिक्षा विभाग के मंशानुरूप डीएमसी मनोज कुमार पांडेय के मार्गदर्शन, सहायक संचालक केआर डहरिया के मुख्य आथित्य, विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी संजय अग्रवाल के निर्देशन व बीआरसी अनिल कुमार रात्रे के नेतृत्व में मंगलवार को सुबह 10 बजे से 36 संकुलों के सीएसी और एक एक सक्रिय एसएमसी सदस्यों को प्रशिक्षण दिया गया। उन्हें शाला और समुदाय की रिश्ता मजबूत बनाने, विद्यालय को मानवीय और आर्थिक रूप से सक्षम बनाने, विद्यालय की आवश्यकताओं की पूर्ति समुदाय द्वारा कराने, विद्यालय के क्रियाकलापों में समुदाय की भागीदारी सुनिश्चित कराने जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स तरूण सिंह राठौर, सेवन लाल राठौर व सम्मेलाल यादव द्वारा प्रभावशाली प्रशिक्षण दिया गया। इस अवसर पर हरदेव कुर्रे, विनोद शांडेय, सुनील देवांगन, शिक्षक व एसएमसी सदस्यों की उपस्थिति रही।
![]()

