Saturday, January 24, 2026

शराबी चालक ने दिया हादसे को अंजाम, वृद्ध हुआ घायल

Must Read

शराबी चालक ने दिया हादसे को अंजाम, वृद्ध हुआ घायल

कोरबा। ट्रांसपोर्ट नगर क्षेत्र में मंगलवार की देर शाम एक शराबी कार चालक ने लापरवाही पूर्वक कार चलाते हुए एक बुजुर्ग को ठोकर मार दी, जिसके बाद कार सडक़ किनारे डिवाइडर से जा टकराई। घटना के बाद भीड़ ने शराबी कार चालक को पकड़ लिया और डायल 112 को कॉल कर पुलिस को सौंप दिया।
जानकारी के अनुसार मंगलवार की शाम तकरीबन 7 बजे सुनालिया बायपास मार्ग पर एक मारुति अर्टिका कार क्रमांक सीजी 12 बीजी 7065 ने सडक़ किनारे चल रहे बुजुर्ग को ठोकर मार दी। वही थोड़ी दूर जाकर डिवाइडर से जा टकराया। आसपास के लोगों ने हादसे को देखा और शराबी कार चालक को पकडक़र डायल 112 के हवाले कर दिया। डायल 112 ने आरोपी कार चालक को कोतवाली थाना छोड़ा जहां पुलिस द्वारा आवश्यक कार्यवाही की गई। जिला पुलिस द्वारा शराब पीकर वाहन चलाने वाले लोगों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है। साथ लोगों से अपील भी की जा रही है की वे शराब पीकर वाहन ना चलाएं। बावजूद इसके लोग शहर के मध्य स्थित शराब दुकानों ने शराब खरीद का अपनी कार में बैठकर शराब पी रहे हैं और शहर की सडक़ो में हादसों को अंजाम दे रहें हैं।

Loading

Latest News

मिट्टी के ढेर से टकराकर पलटी कार, चालक घायल, कुसमुंडा मार्ग पर अंधेरा और अधूरा निर्माण कार्य बन रहा काल

कोरबा। कुसमुंडा मार्ग पर अंधेरा और अधूरा निर्माण कार्य लोगों के लिए काल बनता जा रहा है। सड़क के...

More Articles Like This