महाशिवरात्रि पर कनकेश्वरधाम कनकी में महामेला का आयोजन
कोरबा। महाशिवरात्रि पर कनकेश्वरधाम कनकी में सात दिवसीय महामेले का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए तैयारियां की जा रही है। कनकेश्वर महादेव मंदिर की साफ-सफाई में समिति के सदस्य और शिव भक्त जुटे हुए हैं। मंदिर को रंग रोगन कर आकर्षक तरीके से सजाया जा रहा है। युवा संगठन कनकेश्वर सेवा समिति व मंदिर व्यवस्थापक समिति मेले के आयोजन की तैयारी में जुटे हुए हैं। कनकेश्वरधाम में 8 मार्च महाशिवरात्रि पर्व के दिन मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना की जाएगी। मेला में सिनेमा, सर्कस एवं झूले की जगह को सुरक्षित रखा गया है। महाशिवरात्रि महामेला 7 मार्च मध्यरात्रि से 13 मार्च तक चलेगा। मेला समिति द्वारा दुकान, होटल एवं स्टॉल लगाने के लिए जगह आवंटित किया जा रहा है।
![]()

