Thursday, January 22, 2026

उरगा पुलिस ने 7 जुआरियों पर कसा शिकंजा, 6380 नगद जप्त

Must Read

उरगा पुलिस ने 7 जुआरियों पर कसा शिकंजा, 6380 नगद जप्त

कोरबा। उरगा पुलिस में जुआरियों पर कार्यवाही करते हुए सात लोगों को पकड़ा है। जिनसे 6380 नगद जप्त किया गया है। जुआरियों के खिलाफ 13 जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।
पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के आदेश, एएसपी अभिषेक वर्मा के निर्देश एवं अनुभागीय अधिकारी के मार्गदर्शन में थाना उरगा में लगातार अवैध शराब, जुआ, सट्टा पर नकेल कसने लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी तारतम्य में मुखबीर से सूचना मिली कि ग्राम दादरकला खार में आम जगह पर कुछ जुआड़ियान जुआ खेल रहे हैं, संयुक्त टीम बनाकर मुखबिर के बताए अनुसार जगह पर टीम के द्वारा घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किया गया, जिसमें कुल 7 जुआरियों को फड़ में जुआ खेलते रंगे हाथों पकड़ा गया। पकड़े गए जुआरियों में अमर सिंह कंवर, अजीत सिंह कंवर, रामू प्रसाद साहू, बद्री प्रसाद, हबीब खान, शिव प्रसाद चौहान, भुनेश्वर प्रसाद निर्मलकर शामिल थे। जिनके फड़ एवं पास से कुल जुमला रकम 6380 रू, 52 पत्ती ताश एवं बोरी पट्टी जप्त किया गया है। आरोपियों के विरूध्द धारा 3 जुआ एक्ट के तहत अपराध पंजीबध्द कर कार्यवाही किया गया है।

Loading

Latest News

रशियन हॉस्टल के पास लोहे का पुल काटकर चोरी करने वाले 5 आरोपी गिरफ्तार, आरोपियों के कब्जे से 1 छोटा हाथी वाहन, 1 बाइक,...

कोरबा। रशियन हॉस्टल के पास लोहे का पुल काटकर चोरी करने वाले 5 आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं।आरोपियों के...

More Articles Like This