आपसी विवाद को लेकर टंगियां से हमला
कोरबा। बालकोनगर के ग्राम ओमपुर में आपसी विवाद को लेकर गांव में रहने वाले अकिल रजा (15) से मारपीट कर दी। घटना में अकिल को चोटें आई है। पीड़ित ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। बताया जा रहा है कि अकिल अपने दोस्त के साथ बैठा था। पड़ोस में रहने वाला सौखीराम टंडन गाली-गलौज कर रहा था। मना करने पर टंगियां से हमला कर दिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया है।