Friday, July 4, 2025

एटीएम कार्ड बदलकर तीन लाख 10 हजार रुपए की ठगी

Must Read

एटीएम कार्ड बदलकर तीन लाख 10 हजार रुपए की ठगी

कोरबा। जिला सहकारी बैंक का एटीएम रुपए निकालने गए खाताधारक से एटीएम कार्ड बदलकर तीन लाख 10 हजार रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। खाताधारक की रिपोर्ट पर बांगो पुलिस ने दो संदेही के खिलाफ केस दर्ज किया है। पसान थाना क्षेत्र के ग्राम झिनपुरी में रहने वाला गरुड़ सिंह मरकाम और धन सिंह मरपच्ची का जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित शाखा पोड़ी उपरोड़ा में संयुक्त खाता है। धान बिक्री की राशि निकालने के लिए सात फरवरी को दोनों शाखा गए थे। बैंक से 15 हजार रुपए मिले। इसके बाद जरूरत के अनुसार अतिरिक्त रुपए निकालने के लिए शाखा के पास स्थित एटीएम गए थे। एटीएम में पहले से ही दो लोग मौजूद थे। जैसे ही गरुड़ रुपए निकालने के लिए एटीएम मशीन के पास गया। मशीन में कार्ड डालते ही दो लोग आए।आरोपियों ने गरुड़ को झांसे में लेकर बैलेंस चेक करना या रुपए निकालना? पूछे बैलेंस चेक वाली बटन दबा दिया। आरोपी ने मशीन से एटीएम कार्ड निकाला और गरुड़ को कार्ड बदलकर थमा दिया। जब वह फिर से रुपए निकालने का प्रयास किया, लेकिन रुपए नहीं निकला। नौ फरवरी को रुपए निकालने के लिए फिर शाखा पहुंचे और शाखा से रुपए निकालने के बाद एटीएम मशीन के पास पहुंचे। जब 14 फरवरी को शाखा से रुपए निकालने पहुंचे तो पता चला कि उनके खाते में रुपए नहीं है। सभी रुपए एटीएम से निकाले गए हैं। तब गरुड़ से एटीएम देखा और उसे ठगी का अहसास हुआ। इसकी जानकारी शाखा को दी। लेन-देन का विवरण निकाला। इस दौरान उसे पता चला कि उसके खाते से ठगों ने सात फरवरी से 10 फरवरी के बीच तीन लाख 10 हजार रुपए एटीएम से निकाल लिए हैं। इसकी रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ ठगी का केस दर्ज किया है। ठगी के मामलों को लेकर पुलिस लगातार लोगों को जागरूक करने की कोशिश कर रही है लेकिन घटनाएं थम नहीं रही है।

Loading

Latest News

बिजली दर वृद्धि वापसी एवं अघोषित कटौती के खिलाफ आप का हल्ला बोल, रैली निकालकर पहुंचे कलेक्ट्रेट

बिजली दर वृद्धि वापसी एवं अघोषित कटौती के खिलाफ आप का हल्ला बोल, रैली निकालकर पहुंचे कलेक्ट्रेट कोरबा। राज्य में...

More Articles Like This