Wednesday, August 20, 2025

चोरों ने दो दुकानों को बनाया निशाना, पुलिस के हाथ खाली

Must Read

चोरों ने दो दुकानों को बनाया निशाना, पुलिस के हाथ खाली

कोरबा। लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस अलर्ट पर है। शहर की गतिविधियों पर नजर रख रही है। इसके बाद भी चोरी की घटनाएं थम नहीं रही है। तीन दिन के भीतर कोतवाली थाना क्षेत्र में दो स्थान पर चोरों ने धावा बोलकर नगदी और सामानों की चोरी की है। रामसागरपारा में अनुराग ट्रेडर्स नाम की दुकान है। बुधवार की रात लगभग 8.30 बजे दुकान संचालक अनुराग गर्ग दुकान में ताला लगाकर घर चले गए थे। गुरुवार सुबह लगभग 9 बजे दुकान खोलने पहुंचे तो शटर में लगा ताला टूटा हुआ था, एक शटर आधा खुला हुआ था। उन्होंने घटना की जानकारी परिवार को दी, पुलिस को भी अवगत कराया। दुकानदार ने बताया कि चोरों का गिरोह दुकान से लगभग चार हजार रुपए नगदी ले गया है। दुकान का आधा छज्जा भी टूटा हुआ मिला है। दुकान में तीन शटर है। दो शटर अंदर से बंद रहता है जबकि एक शटर में बाहर से ताला लगाकर दुकानदार घर गया था। दूसरी घटना 23 अप्रैल की है।लक्ष्मणबन तालाब के पास विनायक मार्केटिंग नाम की एक दुकान है। 23 और 24 अप्रैल की रात दुकान में धावा बोलकर लगभग पांच हजार रुपए नगद और प्रिंटर की स्याही की चोरी कर ली। इसकी कीमत लगभग 15 हजार रुपए बताई जा रही है। पता चला है कि दीवार को तोडक़र चोरों का गिरोह दुकान के भीतर घुसा था। मामले में पुलिस केस दर्ज कर जांच कर रही है। घटना ने दुकानदार की चिंता बढ़ा दी है।

Loading

Latest News

निगम कमिश्नर ने दिए निर्देश-शहर में गंदगी करने व सड़क, सार्वजनिक स्थल पर निर्माण सामग्री डम्प करने वालों पर लगातार जारी रहे कार्यवाही

निगम कमिश्नर ने दिए निर्देश-शहर में गंदगी करने व सड़क, सार्वजनिक स्थल पर निर्माण सामग्री डम्प करने वालों पर...

More Articles Like This