Monday, March 17, 2025

टूटे हुए रेलिंग से हो रहे पार, हादसे का खतरा

Must Read

टूटे हुए रेलिंग से हो रहे पार, हादसे का खतरा

कोरबा। नगर निगम क्षेत्र के सुभाष चौक से घंटाघर चौक के बीच बने डिवाइडर पर लोगों की सुरक्षा के लिए रेलिंग लगाई गई है। लेकिन रेलिंग जर्जर हो चुकी है, कई जगह से रेलिंग टूट गई है। डिवाइडर के भी रॉड नजर आने लगे हैं। लोग जल्दी पहुंचने चक्कर में टूटे हुए जगह से सडक़ पार कर आवाजाही कर रहे हैं। इस मार्ग पर दो पहिया, चार पहिया, बस, सिटी बस सहित अन्य वाहनों का दबाव रहता है। शाम के बाद मार्ग पर भीड़ अधिक रहती है। इससे हादसे की आशंका बनी रहती है। इसके बाद भी रेलिंग के मरम्मत पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। इस कारण आए दिन छोटी-बड़ी दुर्घटनाएं हो रही है। इधर सुभाष चौक पर सिग्नल लाइट तो लगाई गई है, लेकिन सिग्नल को चालू नहीं किया गया है। जबकि इस चौक पर यातायात का दबाव अधिक रहता है। चौक के चारों तरफ यानी घंटाघर, कोसाबाड़ी, सीएसईबी कॉलोनी, साडा कॉलोनी की ओर से दिनभर वाहनों की आवाजाही होती है।
बॉक्स
पार्किंग स्थल पर लग रही दुकानें, सडक़ पर खड़ी कर रहे गाडिय़ां
इस मार्ग पर लगभग दो साल पहले यातायात पुलिस ने स्मृति उद्यान के सामने चार पहिया वाहन खड़ी करने के लिए पार्किंग बनाई गई थी। कई जगह से पार्किंग के सिग्नल बोर्ड भी उखड़ गए हैं। यहां पर चार पहिया वाहन तो खड़ी नहीं हो रही है, बल्कि अब सडक़ के किनारे पसरे पर दुकानें लग रही है। गाडिय़ां दुकान के सामने खड़ी हो रही है। बीच सडक़ पर बेतरतीब पार्किंग की वजह से दिनभर में कई जाम की स्थिति निर्मित हो रही है। वहीं हादसे की आशंका बनी हुई है।
बॉक्स
त्योहारी सीजन में बढ़ जाती है परेशानी
त्योहारी सीजन में मार्ग पर लोगों की भीड़ बढ़ जाती है। सामान खरीदने स्मृति उद्यान के पास लगी स्टॉल की दुकानों में भीड़ अधिक रहती है। इसके बाद भी व्यवस्था को दुरूस्त नहीं किया जा रहा है। इस कारण लोगों में नाराजगी है।

Loading

Latest News

पूर्व नेता प्रतिपक्ष व मेयर इन काउंसिल के नवनिर्वाचित सदस्य हितानंद अग्रवाल ने बताया फर्जी है ऑडियो

पूर्व नेता प्रतिपक्ष व मेयर इन काउंसिल के नवनिर्वाचित सदस्य हितानंद अग्रवाल ने बताया फर्जी है ऑडियो https://youtu.be/6UmZnKLJabc?si=I2LZQxvxZmuFh1l8 https://youtu.be/OZ0ZFW0oT3g?si=J_YoJXAOPIUUDGb_   कोरबा। भारतीय जनता...

More Articles Like This