Friday, July 4, 2025

प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भिलाई बाजार में पानी की समस्या

Must Read

प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भिलाई बाजार में पानी की समस्या

कोरबा। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भिलाई बाजार 10 बिस्तरीय अस्पताल संचालित है। यहां 24 घंटे प्रसव तथा आपातकालीन सेवा उपलब्ध रहती है। अस्पताल में विभिन्न बीमारियों से ग्रसित मरीजों का आना-जाना लगा रहता है। साफ सफाई और स्वच्छता बनाए रखना आवश्यक होता है। पंरतु पानी की कमी के कारण यहां काफी समस्या हो रही है। अस्पताल से महज लगभग 50 मीटर दूरी पर कोयला खदान आ जाने से भूजल स्तर कम हो गया है जिसके कारण बोर सूख गए हैं। कई बार एसईसीएल प्रबंधन को अवगत कराए जाने के बाद भी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में पानी की समस्या दूर नहीं हो सकी है। हैवी बालस्टिंग से दीवारों में दरारें पड़ गई है। प्रतिदिन दोपहर को होने वाले हैवी ब्लास्टिंग से दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के ठीक बगल में हाई स्कूल संचालित है। हैवी ब्लास्टिंग को लेकर कई बार ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन कर काम को बंद करा चुके हैं। गुरुवार को भिलाई बाजार के ग्रामीण गेवरा खदान में उतरकर ड्रिल मशीन व खुदाई कार्य रूकवा दिया था। ग्रामीणों के वहां से जाने के बाद पुन: हैवी ब्लास्टिंग किया गया। गेवरा प्रबंधन के रवैये से ग्रामीणों रोष व्याप्त है।

Loading

Latest News

बिजली दर वृद्धि वापसी एवं अघोषित कटौती के खिलाफ आप का हल्ला बोल, रैली निकालकर पहुंचे कलेक्ट्रेट

बिजली दर वृद्धि वापसी एवं अघोषित कटौती के खिलाफ आप का हल्ला बोल, रैली निकालकर पहुंचे कलेक्ट्रेट कोरबा। राज्य में...

More Articles Like This