भीषण गर्मी में ट्रांसफार्मरों पर बढ़ा लोड, बार बार गुल हो रही बिजली, उड़ रहे एमसीबी, टूट रहे तार, ट्रांसफार्मर भी छोड़ रहे साथ
कोरबा। गर्मी का सीजन शुरू होने के साथ ही टांसफार्मरों पर लोड बढ़ गया है। यही कारण है कि एक के बाद एक ट्रांसफार्मरों में लगाए गए एमसीबी उड़ रहे हैं। इसके अलावा अन्य फॉल्ट भी सामने आ रहे है। पूर्व की ओर से आ रही गर्म हवाओं के चलते अप्रैल माह के से ही सूर्य ने अपना प्रचंड रूप दिखाना शुरू कर दिया है। दिन का तापमान जहां 41 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। वहीं रात के न्यूनतम तापमान में भी 2 डिग्री सेल्सियस का इजाफा हुआ है। गर्मी से राहत पाने के लिए घर, आफिस समेत शासकीय दफ्तरों में दिनभर कूलर और पंखा भी चलने लगा है, जिसके चलते बिजली की खपत बढ़ गई है। ट्रांसफार्मरों में लोड बढऩे एमसीबी धड़ाधड़ उड़ रहे हैं। गर्मी बढऩे के साथ ही अचानक बिजली का लोड बढऩे से मेटनेंस करने में विभागीय अधिकारी-कर्मचारियों को मशक्कत करना पड़ रहा है। भीषण गर्मी होने के कारण ट्रांसफार्मर गरम हो रहा है। शार्ट-सर्किट के चलते इसमें आग लगने की घटना सामने आ रही है। खपत बढऩे के साथ ही बिजली की आंख मिचौली भी शुरू हो गई है। शहर और गांवों में बिजली बार-बार बंद हो रही है। इससे उसम और गर्मी ने लोगों को परेशान कर दिया है। दर्री में भी लो-वोल्टेज की समस्या से ग्रामीण जूझ रहे हैं।
बॉक्स
बार बार गुल हो रही बिजली
फॉल्ट आने पर भरी गर्मी की दुपहरी में बिजली विभाग मेंटेनेंस व मरमत के नाम पर बिजली की आपूर्ति बाधित हो रही है। जिसके चलते उपभोक्ताओं को खासी परेशानी झेलनी पड़ रही है। इलाके में तेज गर्मी पड़ रही है कभी शहर में बिजली की समस्या तो कभी ग्रामीण इलाकों में देखने को मिल रही है। कई इलाकों में गर्मी में होने वाली समस्याओं से निजात मिल रही है, लेकिन अब ऐसा ही कुछ शहरी इलाकों में भी यही स्थिति देखने को मिल रही है बार-बार बिजली के बंद होने से कई कार्य भी प्रभावित हो रहे हैं।