उफनते नहर में गिरी ट्रेलर, चालक लापता
कोरबा। जिले के सर्वमंगला चौकी क्षेत्र अंतर्गत शनिवार की तडक़े उफनते नहर में कोयला लोड ट्रेलर जा गिरा। घटना के बाद से चालक लापता बताया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार कुसमुंडा की ओर से कोयला भर कर आ रही ट्रेलर सर्वमंगला फाटक पार कर अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी, वही चालक को लेकर कोई जानकारी æनही मिल पा रही है, की वह नहर में बह गया या तैर कर बाहर निकल गया। फिलहाल नहर से पानी कम कर ट्रेलर को बाहर निकालने प्रयास किया जाएगा, जिसके बाद ट्रेलर नम्बर और उसके चालक की जानकारी मिल पाएगी। ट्रेलरके ऊपरी हिस्से में डब्लू सी पी एल लिखा हुआ है।