नीट यूजी का अंतिम परीक्षा परिणाम 14 जून को
कोरबा। एनटीए की ओर से नीट यूजी का अंतिम परीक्षा परिणाम 14 जून को होगा। इससे पहले आंसर की जारी की जाएगी। आंसर की में मिली आपत्तियों के निराकरण के बाद अंतिम परिणाम जारी किए जाएंगे। अभ्यर्थी एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर नतीजे चैक कर सकेंगे। नीट यूजी कटऑफ 2024 से अधिक स्कोर करने वाले छात्र राष्ट्रीय और राज्य स्तर पर काउंसलिंग प्रक्रिया में शामिल होने के पात्र होंगे।