युवक को सांप ने काटा, अस्पताल में हुई मौत
कोरबा। खाना खाने के बाद दोस्तों के साथ गली में बैठकर बातचीत कर रहे एक युवक को सांप ने डस लिया। उसे इसकी भनक नहीं लगी। थोड़ी देर बाद युवक की हालत खराब होने लगी। उसे आनन-फानन में पोड़ी उपरोड़ा के अस्पताल पहुंचाया गया। जहां युवक ने दम तोड़ दिया। घटना बांगो थाना क्षेत्र के लोड़ीबहरा की है। गांव में रहने वाला संतोष कुमार रात भोजन करने के बाद दोस्तों के साथ गांव की गली में बैठकर बातचीत कर रहा था। इस बीच उसे किसी जीव ने पीछे से काट लिया। संतोष को लगा कि उसे किसी जहरीले जीव ने काट लिया है। उसने मामले को गंभीरता से नहीं लिया। थोड़ी देर बाद संतोष की हालत खराब होने लगी। उसे सांस लेने में तकलीफ होने लगी। तब परिवार के सदस्यों को सर्पदंश की जानकारी मिली। उन्होंने डायल 112 पर कॉल कर पुलिस से मदद मांगी। दूसरे मामले में व्यस्त होने के कारण डॉयल 112 की टीम मौके पर नहीं पहुंची। घंटे भर इंतजार के बाद ग्रामीण संतोष बाइक पर बैठाकर पोड़ी उपरोड़ा के अस्पताल पहुंचे। तब तक उसकी सांसे थमने लगी थी। इलाज के दौरान संतोष ने दम तोड़ दिया। डॉक्टर ने बताया कि जिस समय संतोष को अस्पताल लाया गया था। सांप का जहर उसके शरीर में फैल चुका था।